यूपी – RMPSU: बारिश के चलते विशेष परीक्षा टली, अब 18 सितंबर से, पहले से निर्धारित परीक्षा केंद्र-समय और पाली में होगा – INA

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) ने भारी बारिश के चलते विशेष परीक्षा स्थगित कर दी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी भी पहुंच गए थे, जिन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी गई। अब यह विशेष परीक्षा 18 सितंबर से होगी।

12 सितंबर को विशेष परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक होनी थी। बारिश और जलभराव से गुजरते हुए जैसे-तैसे परीक्षार्थी एसवी कॉलेज और डीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंच गए, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से बताया गया कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 

परीक्षार्थी आकाश कुमार, संतोष, मनोज ने बताया कि परीक्षा एक दिन पहले स्थगित करनी चाहिए थी। जिला प्रशासन ने जब भारी बारिश से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए, तो विवि प्रशासन को परीक्षा भी स्थगित कर देनी चाहिए थी। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं। परीक्षा स्थगित होने की जानकारी विवि प्रशासन ने सुबह 8 बजे दी थी। 

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्णा यादव ने बताया कि अतिवृष्टि को देखते हुए कुलपति के आदेश पर परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। अब 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा 18 सितंबर को होगी, जबकि 13 को होने वाली परीक्षा 19 सितंबर को होगी। 14 को होने वाली परीक्षा 20 सितंबर को होगी। उन्होंने कहा कि 12 हजार परीक्षार्थी विशेष परीक्षा देंगे। विशेष परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र, समय और पाली में होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button