यूपी – Hathras: गैर मान्यता प्राप्त छह मदरसों को फंडिंग की जांच करेगी एटीएस, विभाग तैयारी में जुटा – INA

हाथरस जिले में संचालित छह गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फंडिंग की जांच करने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम कभी भी दस्तक दे सकती है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।  

जिले में छह गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। अब इनमें होने वाली फंडिंग की जांच कर स्रोतों का पता लगाने के लिए एटीएस की टीम जल्द हाथरस में आएगी। एटीएस टीम के आने की सूचना मिलने से जिले के मदरसा संचालकों में खलबली मच गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने प्रदेश में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को हो रही फंडिंग की जांच के लिए फील्ड यूनिट टीम का गठन किया है। यह टीम फंडिंग से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।

इन मदरसों की होनी है जांच

दारुल उलूम हाथरस, जमीयातुल बरकातिया अहसानुल उलूम मोहल्ला सराय उम्दा बेगम सिकंदराराऊ, मदरसा गुलशने बरकात बझेरा सिकंदराराऊ, मदरसा जामियातुल शेख मधुगढ़ी हाथरस, मदरसा मज़ाहिर उल उलूम नाई का नगला हाथरस, मदरसा मिशवाऊल उलूम सादाबाद।


Credit By Amar Ujala

Back to top button