यूपी – लाइफ इंश्योरेंस कर्मचारियों ने किया वर्गीकरण की खाई को पाटने पर विचार, बोले भेदभाव खत्म करे विभाग – #INA

3

लाइफ इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन ने आयोजित की अखिल भारतीय वर्किंग कमेटी की साधारण सभा

कर्मचारियों की भर्ती, क्लास वन और तीन के बीच के भेद को खत्म करने के साथ पॉलिसी पर लगी जीएसटी को वापस लेने की उठी मांग

आगरा। लाइफ इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा शनिवार को वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में अखिल भारतीय वर्किंग कमेटी की साधारण सभा आयोजित की गयी। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन चंद्र दास ने बताया कि वर्ष में दो बार अखिल भारतीय स्तर की साधारण सभा का आयोजन संगठन द्वारा किया जाता है। सभा में एलआइसी से जुड़े कर्मचारियों की समस्या समाधान एवं नवीन पालिसी के संबंध में चर्चा होती है।

आगरा मंडल के अध्यक्ष युगवीर सिंह ने कहा कि सभा में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें सर्वप्रथम एलआइसी में बंद पड़ी भर्तियों को पुनः शुरु करने का आह्वान किया गया। बताया कि लंबे समय से एलआइसी में सिर्फ क्लास वन की भर्ती ही हो रही हैं, जबकि अन्य पदों पर भी कर्मचारियों की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि पाेलीसी पर जीएसटी लगा दी गयी है, जिसके कारण पोलीसी धारकों को अतिरिक्त फीस देनी पड़ रही है। सरकार एलआइसी पोलीसी से जीएसटी हटा दे। इसके अलावा सभा में क्लास वन और थ्री के मध्य वर्गीकरण के कारण बनी विसंगतियों, सुविधाओं में भेदभाव को खत्म करने पर मंथन किया गया।महामंत्री राकेश यादव ने बताया कि एलआइसी कर्मचारियों के हित एवं नई पोलिसी के संवर्धन पर चिंतन हुआ।कार्यकारी महासचिव पराग शर्मा ने बताया कि साधारण सभा में देशभर के विभिन्न मंडलों गुवाहटी, जोरहाट, कानपुर, दिल्ली, ग्वालियर, बड़ोदरा, सूरत, कोलकाता आदि से सदस्य सम्मलित हुए। आगरा मंडल की मोनिका कपूर, शगुफ्ता, आरती सक्सेना, सोनालिका गुप्ता, प्राची आदि ने वरिष्ठ सदस्य वड़ोदरा से पधारीं प्रीति भूमिया का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन आरपी सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रघुवीर सिंह, उपाध्यक्ष पीएम नाथ, शिव सिंह, आगरा मंडल कोषाध्यक्ष हरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अभिनेष यादव, कार्यकारी कोषाध्यक्ष अक्षत जैन, संजय सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button