खबर शहर , मोहिनी तोमर हत्याकांड: अधिवक्ता और उसके तीन बेटे गिरफ्तार; 10 दिन की रिमांड मंजूर, पुलिस उगलवाएगी सच – INA
उत्तर प्रदेश के कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 10 दिन की रिमांड मंजूर की। इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अधिवक्ता शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। अभी दो नामजद आरोपी फरार हैं।
मोहिनी तोमर हत्याकांड में पति बृजतेंद्र तोमर ने छह आरोपियों के खिलाफ पांच सितंबर की रात को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 30 घंटे के अंदर ही शनिवार की सुबह चार आरोपियों एडवोकेट मुस्तफा कामिल उनके पुत्र एडवोकेट असद मुस्तफा, एडवोकेट हैदर मुस्तफा व विधि छात्र सलमान निवासी मोहल्ला योगमाया सोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर में चारों आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। यहां से उन्हें जिला न्यायालय लाया गया।