खबर शहर , UP: दिवाली से पहले मिलावट का खेल शुरू, एफएसडीए ने 740 किलो सोन पापड़ी की जब्त, छेना कराए नष्ट – INA

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीमों ने शनिवार को लगातार तीसरे दिन मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की। करीब दो दर्जन खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही लाखों रुपये की मिलावटी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया और जब्त किया।

740 किलो सोन पापड़ी सीज

कमला नगर स्थित श्यामजी पेठा उद्योग से टीम ने 1 लाख रुपये कीमत की 740 किलो सोन पापड़ी कर्मयोगी से पैकेजिंग और लेबलिंग में कमी पाने पर सीज की। एफएसडीए के सहायक आयुक्त (द्वितीय) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मिठाई पर उसकी विस्तृत जानकारी दर्ज होनी चाहिए। कर्मयोगी, कमला नगर में सोन पापड़ी के डिब्बे पर न तो मैन्यूफैक्चरिंग डेट थी और न ही एक्सपायरी। इसे जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें –  
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त

छेना कराए गए नष्ट

वहीं हरिओम डेयरी कमला नगर (तेज नगर) में गंदगी के बीच रखे छेने के रसगुल्ले नष्ट कराए गए। टीम ने लोहामंडी तिरुपति स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट नौबस्ता लोहामंडी से 20 किलो बर्फी नष्ट करवाई। इसके अलावा टीम ने बाह क्षेत्र से पेठा, चेरी पेठा, देवरी रोड से बेसन, फतेहाबाद रोड स्थित मेगामार्ट से डोडा बर्फी, काजू, कमला नगर स्थित डेयरी से देसी घी, खोआ, लोहामंडी क्षेत्र से मिल्क केक, बिचपुरी रोड से दूध, दही और पनीर के सैंपल भी भरे हैं।

ये भी पढ़ें –   
UP: पुलिस ने जुआरियों को पकड़कर छोड़ा…लूट ली दांव पर लगाई गई रकम, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button