खबर शहर , UP: भागलपुर, जयनगर, सिकंदराबाद के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की सहूलियत के लिए की गई व्यवस्था – INA

दीपावली और छठ पूजा के लिए ट्रेनें पहले से ही फुल हो चुकी हैं। यात्रियों को उनके गांव, घर और रिश्तेदारों के यहां पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह वाया कानपुर होकर जाएंगी। इनमें आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। दिल्ली से जयनगर जाने वाली 04034 ट्रेन 30 अक्तूबर, दो व पांच नवंबर की रात 11.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 6.05 बजे कानपुर आएगी।

यहां पांच मिनट रुककर रात 11 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसकी रिवर्स 04033 ट्रेन जयनगर से एक, चार, सात नवंबर की सुबह चार बजे रवाना होेगी और शाम 7.30 बजे कानपुर आएगी। यहां पांच मिनट का स्टॉपेज लेकर सुबह के तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से भागलपुर जाने वाली 04036 ट्रेन 30 अक्तूबर, दो व पांच नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 6.50 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां दस मिनट का स्टॉपेज लेकर अगले दिन सुबह के 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसकी रिवर्स 04035 ट्रेन 31 अक्तूबर, तीन व छह नवंबर को भागलपुर से दोपहर एक बजे रवाना होगी और सुबह के 5.35 बजे कानपुर सेंटर आएगी। यहां दस मिनट का स्टॉपेज लेकर सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।


सिकंदराबाद से गोरखपुर जाने वाली 07175 ट्रेन 29 अक्तूबर, पांच व 12 नवंबर की रात नौ बजे सिकंदरा स्टेशन से चलेगी और अगले दिन रात 11.15 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद अगले दिन सुबह 6.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसकी रिवर्स 07176 ट्रेन 31 अक्तूबर, सात व 14 नवंबर की सुबह 8.10 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेेगी और दोपहर 3.05 बजे कानपुर आएगी। यहां पर दस मिनट का स्टॉपेज लेकर शाम 6.45 बजे झांसी पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद अगले दिन दोपहर 12.33 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button