यूपी – Agra: थाने में गश खाकर गिरा निलंबित दरोगा, पूछताछ के दौरान बिगड़ी हालत…अस्पताल में भर्ती – INA
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-1 में शनिवार की रात घर पर दबिश देकर जुए के फड़ से नकदी लूटने और चार जुआरियों को थाने से रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला सामने आया। एसीपी ने जांच के बाद चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। इसी मामले में निलंबित दरोगा आशीष पुंडीर थाने में पूछताछ के दौरान गश खाकर गिर पड़े। उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
ट्रांस यमुना काॅलोनी में जुआ होने की सूचना पर सिपाही विशाल राठी और कपिल कुमार ने अमित जाट के घर दबिश दी थी। मौके से चार लोगों को पकड़ा था। ट्रांस यमुना चौकी से चारों को पुलिस ने छोड़ दिया। आरोप लगा था कि पुलिस ने फड़ पर मिली रकम भी हड़प ली। आरोपियों को छोड़ने के एवज में भी वसूली के आरोप लगे।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने रात में ही चौकी इंचार्ज ट्रांस यमुना योगेश कुमार, दरोगा आशीष पुंडीर, सिपाही विशाल राठी व कपिल कुमार को निलंबित किया था। रविवार की सुबह एसीपी छत्ता हेमंत कुमार एत्माद्दौला थाने में प्रकरण की जांच करने पहुंचे। सिपाहियों ने बयान में कहा कि वह चौकी प्रभारी को सूचना देकर आरोपियों को पकड़कर लाए थे। कार्रवाई तय करने का काम चौकी इंचार्ज का था। दरोगा आशीष पुंडीर ने बताया कि चौकी प्रभारी के सामने उनकी नहीं चलती। उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। किसी से पैसा नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें –
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो
थाने में गश खाकर गिरा दरोगा, भर्ती
एसीपी ने पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी से कहा कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। तभी दरोगा आशीष पुंडीर गश खाकर थाने में गिर पड़े। पुलिसकर्मी उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा था। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने 24 घंटे निगरानी में रखने की बात कही है।
ये भी पढ़ें –
खतरनाक खेल: 15 घंटे तक जमीन में दफन रहा ये शख्स, मौत को ऐसे दिया चकमा; बताया क्या-क्या हुआ
चौकी प्रभारी फरार
थाना एत्माद्दौला में ट्रांस यमुना चौकी से निलंबित हुए प्रभारी योगेश कुमार के खिलाफ केस लिखा गया है। चौकी प्रभारी फरार है। केस अमित जाट ने लिखाया है। तहरीर में लिखा कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ घर पर शराब पी रहा था। ताश भी खेल रहे थे। दो सिपाही आए और पकड़कर चौकी ले गए। उसके बाद 20 हजार रुपये की वसूली कर चौकी प्रभारी ने उन्हें छोड़ा। तहरीर में लूटी रकम का जिक्र नहीं किया है।