खबर शहर , लग्जरी कार से महंगा घोड़ा: एक जोड़े की कीमत 82 लाख रुपये, ऊंचाई 66 इंच…पीते हैं एक किलो घी; जानें खासियत – INA

आगरा के बाह में घोड़े और घोड़ियों का शौक लग्जरी गाड़ियों से भी मंहगा है। 29 से शुरू हो रहे बटेश्वर मेले के लिए पहुंच रहे घोड़े-घोड़ियों की कीमत यह बताती है। एक जोड़े घोड़े की कीमत 82 लाख रुपये रखी गई है।

बटेश्वर पशु मेला शुरू होने से पहले ही पंजाबी, मारवाड़ी, नकुली, अबलक, काठियाबाड़ी घोड़ों से आबाद हो गया है। रविवार को पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे शशांक चौधरी तीन घोड़ों के साथ मेले में पहुंचे। उनके मुताबिक पंजाब के प्रसिद्ध समुद्री घोड़े की संतान नकुली घोड़ा किंग की कीमत अनमोल है। दावा किया कि 51 लाख रुपये पलवल के व्यापारी ने कीमत लगाई है। दूसरा घोड़ा 18 महीने का मारवाड़ी नस्ल का शेरू है। जिसकी कीमत उन्होंने 31 लाख रुपये रखी है। पंजाब के हारुन ने इस घोड़े की कीमत 25 लाख रुपये तक लगाई। घोड़े किंग नाच भी दिखाता है।

ये भी पढ़ें –  
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो

 


10 किलो दूध भी पीता है घोड़ा
शशांक चौधरी ने बताया कि दो साल के घोड़े किंग की ऊंचाई 66 इंच है। घोड़ों की अलग-अलग खुराक में 8 किलो चना, 10 किलो दूध शामिल है। सप्ताह में दो दिन एक किलो घी खिलाया जाता है।

ये भी पढ़ें –  UP: प्रेमी भी चाहिए और पति से बच्चों का भरण-पोषण भी…पत्नी की ऐसी शर्त, सुनकर पुलिस भी रही गई सन्न

 


ऐसी दूसरी घोड़ी दिखाओ और इनाम ले जाओ
फिरोजाबाद के सलीमपुर के मलखान सिंह यादव 14 घोड़े-घोड़ी लेकर पहुंचे हैं। नकुली घोड़ियों सुंदरी की कीमत 31 लाख और पदमनी की कीमत 25 लाख रुपये रखी है। घोड़ियों की खुराक में 5 किलो चना, 6 लीटर दूध, सप्ताह में आधा किलो घी दिया जाता है। घोड़ी सुंदरी को पंजाबी समुद्री घोड़े की पोती बताते हुए मलखान सिंह यादव ने दावा किया कि 12 महीने की घोड़ी के शरीर पर कोई दाग धब्बा नहीं है। इस उम्र की 62 इंच ऊंची दूसरी घोड़ी दिखाने पर मेले में 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है। मलखान सिंह यादव का दावा है कि मेले में 56 लाख कीमत की जोड़ी के 40 लाख के खरीदार मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें –  Agra: ये तो हद हो हो गई…हनुमान मंदिर में घुसे चोर, 50 घंटे कर ले गए चोरी; दो घरों के भी तोड़े ताले
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button