देश – पाकिस्तान की राह पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, लिया कुछ ऐसा फैसला कि उड़ रहा मजाक #INA
AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे के लिए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने अपने स्कवॉड का ऐलान करते समय किसी को भी कप्तान नहीं बनाया था. बाद में वनडे और टी 20 कप्तान के रुप में मोहम्मद रिजवान के नाम की घोषणा कर दी गई. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया ने भी किया है.
ऑस्ट्रेलिया ने दुहराई पाकिस्तान वाली गलती
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान वाली गलती दोहरा दी है. ऑस्ट्रेलिया ने भी टी 20 सीरीज के लिए अपने स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ टी 20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन किसी को भी कप्तान नहीं बनाया है. ये वही गलती है जो पाकिस्तान ने अपने स्कवॉड का ऐलान करते हुए की थी. इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आलोचना भी हो रही है.
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने बेशक किसी खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाया है लेकिन संभावना है कि अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को इस सीरीज के लिए कप्तान बना दिया जाए. मैक्सवेल अबतक 113 टी 20 मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2600 रन बनाए हैं इसके अलावा वे 43 विकेट भी ले चुके हैं.
पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टी 20 स्कवॉड
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
पाकिस्तान स्कवॉड
अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान
शेड्यूल
पहला टी 20 14 नवंबर को ब्रिसबेन, दूसरा 16 नवंबर को सिडनी और तीसरा 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हो गया फैसला, केएल राहुल की विदाई तय, LSG इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !
ये भी पढ़ें- IPL Unique Facts: विराट कोहली हैं IPL के सबसे लॉयल खिलाड़ी, यकीन ना हो तो खुद आंकड़े देख लीजिए
ये भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही फूटी पाकिस्तान की किस्मत, नाराज होकर इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.