यूपी – बाघ ने ली युवक की जान: लखीमपुर खीरी में घर के बाहर से दबोच ले गया, आधा किलोमीटर दूर मिला शव – INA

लखीमपुर खीरी जिले के मझगईं वन रेंज के चौखड़ा फार्म में किसान के यहां मजदूरी करने गए युवक पर खेत से निकले बाघ ने हमला कर दिया। बाघ उसे दबोचकर करीब आधा किलोमीटर तक घसीट ले गया। शोरशराबा होने पर जुटी भीड़ ने पीछा कर बाघ से युवक को छुड़ाया। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक का हाथ और कंधा बाघ खा गया था।

घर के बाहर सफाई कर रहा था युवक 

मझगईं के रजागंज निवासी 25 वर्षीय बाबूराम पुत्र नत्थू चौखड़ा फार्म में किसान के यहां मजदूरी करने गया था। बताया जाता है कि सोमवार को घर के बाहर वह सफाई कर रहा था और आसपास गन्ने के खेत हैं। इस बीच खेत से निकले बाघ ने बाबूराम पर हमला कर दिया। उसको करीब आधा किलोमीटर दूर तक खींच ले गया। लखवीर सिंह के खेत में बाघ ने हाथ और कंधा बुरी तरह से जख्मी कर दिया।


मृतक के परिवार में मचा कोहराम 

अचानक हुए बाघ के हमले से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लखवीर सिंह के खेत के पास पहुंच गई। काफी कोशिश के बाद लोग बाघ से युवक को छुड़ा पाए। बाघ मौके से भाग निकला। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 

देर शाम का मामला होने के कारण छह बजे के बाद भी घटनास्थल पर भारी भीड़ लगी रही। मझगईं थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी समेत वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। वहीं बाघ के हमले के बाद इलाके में दहशत है। 

खबर से संबंधित वीडियो 


Credit By Amar Ujala

Back to top button