खबर शहर , UP: चांदी व्यापारी के मोबाइल पर आया ओटीपी, कुछ समझ पाता…खाते से निकल गए 30 लाख रुपये – INA
आगरा के थाना कमला नगर के चांदी व्यापारी के मोबाइल पर रात में एक के बाद एक कई ओटीपी आए। इसके बाद खाते से 30 लाख रुपये निकल गए। सुबह उठते ही व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज देखकर खाता खाली होने की जानकारी हुई, तो होश उड़ गए। व्यापारी ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की। अभी तक यह नहीं पता चला कि रकम कैसे और किसने निकाली। जो रकम निकली है, उससे अमेजन के गिफ्ट वाउचर खरीदे गए हैं।
व्यापारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में चालू खाता है। बुधवार सुबह मोबाइल पर खाते से रकम निकलने के मैसेज आए थे। इस पर बैंक गए और खाता ब्लॉक करा दिया। उनके पास किसी का फोन नहीं आया था। किसी लिंक पर क्लिक भी नहीं किया। इसके बावजूद मोबाइल पर ओटीपी आए। उन्होंने किसी से बात नहीं की लेकिन खाते से रकम निकल गई। बैंक से पता चला कि खाते से निकाली गई रकम से ऑनलाइन शापिंग की गई है। पुलिस ने कंपनी को ईमेल भेजकर साइबर ठगी की जानकारी दी है।