खबर आगरा: राधास्वामी दृष्टिबाधित संस्थान ने मनाया 19 वां स्थापना दिवस एवं दीपोत्सव दीपावली समारोह – INA

आगरा। आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रांगण में 27 अक्टूबर को संस्थान के 19 वें स्थापना दिवस एवं दीपोत्सव दीपावली समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रागंण में किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती ज्ञान देवी जी (जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आगरा) विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह चौधरी ( संस्थापक D.S.R पैथलॉजी आगरा), अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अकुंश जैन, गौरव चौहान, आकाश बघेल, राहुल गुप्ता, सीमा मगन, सौरभ कुमार शर्मा (रॉबिन हुड आर्मी), श्यामवीर सिंह, अजय मिश्रा, अमर सिंह राठौर, राकेश गुप्ता (रोशनलाल गुप्ता मैमोरियल फाउंडेशन), कल्पना बंसल, रजनी गुप्ता, पुष्पलता, आदि समाज सेवी मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा लक्ष्मी गणेश का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। मोहिनी द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवम् सांस्कृति कार्यक्रम किए। संस्थान के अध्यक्ष राकेश कबीर जी ने बताया कि राधास्वामी दृष्टिबाधिततार्थ संस्थान (आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय) जिसकी स्थापना 15 अक्टूबर 2006 को श्वेत छड़ी दिवस के अवसर पर की गई इस अवसर पर आगरा जिले के कई दृष्टिबाधित (दिव्यांग) व्यक्ति एकत्रित हुए बहुत विचार विमर्श करने के पश्चात सर्वसहमती से यह निर्णय पर पहुंचे की आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय आगरा शहर में एक भी नहीं है जिससे दृष्टिबाधित छात्र छात्राओं को अध्ययन अध्यापन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को दूर करने के लिए 9 सदस्यशीय कमेटी गठित की गई और आवश्यक कार्य करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई तत्पश्चात 27 जून 2007 को धनौली स्थित राधास्वामी दृष्टिबाधितार्थ संस्थान (आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय) का उद्घाटन उस समय के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल जी के कर कमलों से किया गया उस समय 4 विद्यार्थियों से विद्यालय का आरंभ हुआ भवन किराए का होने के कारण कई भवनों को बदलना पड़ा जैसे कि धनौली से हम लोग आगरा शहर बोदला में जाना पड़ा और इसके पश्चात हम फाउंड्री नगर स्थित जगदंबा डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंचे उन्होंने इस विद्यालय का सहयोग किया और काफी लंबे समय तक विद्यालय सुचारू रूप से चलता रहा इसके बाद उनको भी स्थान की आवश्यकता पड़ी इसके पश्चात हम सी 218 ए डी ए निकट पेठा नगरी कालिंद्री बिहार मे 2014 को किराए के भवन में आए किंतु भवन को इन शर्तों पर लिया गया कि जब तक विद्यालय का स्थाई रूप से भूमि कहीं नहीं मिल जाती है तब तक इस किराए के भवन में दृष्टिबाधित छात्र एवं छात्राओं का पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहे इन 19 वर्ष के सफर में इस विद्यालय से 22 छात्र एवं छात्राएं अपना अध्ययन पूर्ण कर विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा प्रदान कर रहे हैं। जैसे रेलवे, बैंक, SSC, अध्यापक आदि के पद पर कार्यरत हैं आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय में वर्तमान समय में 44 छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई गई दृष्टि बाधित बच्चों को ख़ील खिलौना एवं मिठाई फल आदि वितरण किए गए इस अवसर पर संस्थान की ओर से संस्थापक श्री जगन्नाथ सिंह बघेल, श्री राकेश कबीर (अध्यक्ष), श्री बलराज सिंह (कोषाध्यक्ष), श्री स्वामी प्रताप सिंह बघेल (सचिव), श्री बॉबी पोरवाल (उपाध्यक्ष), श्री विकास गोयल (उपसचिव), अध्यापक श्री राम गुप्ता, प्रशांत कुमार, योगेश कुमार अध्यापिका जाकिया बनो, ग़ुलनाज, कर्मचारी योगेश कुमार, बाबू कुशवाह, सीमा, निशरत आदि उपस्थित रहे। संस्था के संस्थापक जी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Post Views:
20


Credit By .

Back to top button