खबर शहर , Kundarki By Election: पांच पर्चे निरस्त… अब मैदान में 14 प्रत्याशी, तीस तक होगी नाम वापसी, प्रचार हुआ तेज – INA

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सोमवार को जांच के दौरान पांच पर्चे निरस्त कर दिए गए। अब भाजपा, सपा और बसपा सहित 14 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। 30 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। 13 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन के दौरान 19 लोगों ने 23 पर्चे दाखिल किए थे।

डीएम अनुज सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को 19 नामांकनपत्रों की जांच की। जांच के बाद वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी शीशपाल, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कश्यप, विशेष कुमार, सुंदर सिंह और तिलक राज का नामांकन अलग-अलग कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया।

जांच अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय दलों में बसपा के प्रत्याशी रफतउल्ला, भाजपा के रामवीर, सपा के मोहम्मद रिजवान के पर्चे सही पाए गए हैं। इसी प्रकार आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमएआईएम के मो. वारिस, मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश पुत्र मो. रिजवान, मो. उवैश पुत्र हनीफ, जयवीर सिंह, ब्रजानंद, मसरूर, रिजवान अली और शौकीन के पर्चे जांच में सही पाए गए हैं।

सपा प्रत्याशी के बेटे और भाजपा प्रत्याशी के भाई का पर्चा भी ठीक

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह और सपा प्रत्याशी मो. रिजवान के बेटे उवैश के पर्चे जांच में सही पाए गए। संभावना है कि नाम वापसी के दिन दोनों ही अपना नाम वापस ले लेंगे। जांच के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट में डटे रहे। जांच की फाइनल सूची बाहर आने पर लोगों ने राहत की सांस ली। सपा प्रत्याशी मो. रिजवान भी कलक्ट्रेट में घूमते नजर आए।


कुंदरकी में तीन मतदेय स्थल बदले गए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर कुंदरकी विधानसभा में तीन मतदेय स्थलों के स्थान बदले गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद्र के अनुसार यूनिट पब्लिक स्कूल एकता बिहार भैंसिया कक्ष संख्या एक की जगह ग्राम पंचायत सचिवालय भैंसिया कक्ष संख्या एक में मतदान होगा।

इसी प्रकार यूनिट पब्लिक स्कूल एकता बिहार भैंसिया कक्ष संख्या दो की जगह ग्राम पंचायत सचिवालय भैंसिया कक्ष संख्या दो और जूनियर हाई स्कूल सैफपुर पल्ला की जगह प्राथमिक स्कूल सैफपुर पल्ला कक्ष संख्या एक में मतदान कराया जाएगा।


पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कुल 377 पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि 23 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। चुनाव प्रेक्षकों भारती होलिकारी और चंद्र माधव सिंह ने डीएम के साथ प्रशिक्षण का जायजा लिया।


वहीं, 400 प्रथम मतदान अधिकारियों में से 12 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी पीठासीन अधिकारियों को हस्त पुस्तिका और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही मतदान कार्मिकों को ईवीएम, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग, सीलिंग और मॉकपोल की प्रक्रिया को समझाया गया।

इसके अलावा अनुपस्थित रहने वाले सभी कार्मिकों को मंगलवार को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। मंगलवार को भी अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button