यूपी – Hamirpur: सिंचाई कर रहे किसान को काले हिरण ने किया घायल, बचाने पहुंचे किसानों पर भी किया हमला – INA

बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में बघरका मौजा में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर काले हिरण ने हमला कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे अन्य दो किसानों पर भी हिरण ने हमला कर दिया। वहीं एक दूसरा हिरण खेत में लगी तारबाड़ी में फंस गया, उसे निकाला गया है। लोदीपुर निवासी किसान छोटेलाल प्रजापति मंगलवार सुबह सात बजे बघरका मौजा में अपने खेत की सिंचाई करने गया था। वहां एक काले हिरण ने उस पर हमला कर दिया।

उसने बाएं पैर की जांघ में अपना सींग घुसा दिया। पास के खेत में मौजूद सुरेन्द्र और डुटटू ने बचाने की कोशिश की तो हिरण ने उन पर भी हमला कर दिया। ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल ने बताया कि उन्होंने बिवांर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने वन दरोगा जितेंद्र सिंह और शनिदेव प्रजापति ने दोपहर लगभग दो बजे काले हिरण को पकड़ लिया। टीम हिरण को अपने साथ सुमेरपुर वन रेंज ले गई। वहां हिरण को किसी सघन वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।


प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिरण एक शाकाहारी जानवर है। जिले की इनकी संख्या करीब सौ से अधिक है। यह कुनेहटा के आसपास के जंगल के पाए जाते हैं जो पानी पीने के लिए विचरण करते हैं। बताया कि हिरण आमतौर पर हमलावर नहीं होता है, लेकिन अगर उसे खतरा महसूस होता है तो बचाव के लिए हमला कर सकता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button