यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : BHU में चंदन के 9 इंच मोटे पेड़ों की चोरी, दुष्कर्म के दोषी को मिली सजा – INA
बीएचयू से चोरी हुए चंदन के सात पेड़ों की साइज आठ से लेकर 18 फीट तक ऊंचे थे। चोरों ने 8 फीट लंबे और साढ़े 9 इंच तक मोटे पेड़ों को भी नहीं छोड़ा। इनकी मोटाई साढ़े 9 इंच से 35 इंच तक के रेंज के बीच थी। वहीं, वर्तमान में मौजूद चंदन के तीन पेड़ों की लंबाई छह फीट से लेकर 18 फीट तक है। इनकी मोटाई चार इंच से 19 इंच तक है। इनके उम्र के बारे में जानकारियां नहीं मिल पाई है। ये खुलासा एक आरटीआई के द्वारा हुआ है। दुर्गाकुंड की अनीशा चटर्जी ने बीएचयू से आरटीआई में 15 सवाल पूछे थे। इनमें से चंदन के पेड़ोंं से संबंधित आठ सवाल थे। इन सवालों के जवाब आईएमएस-बीएचयू के द्रव्य गुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार सिंह की ओर से जवाब दिए गए हैं।
कछवा रोड बाजार के एक किराना व्यवसायी की दुकान में 32 साल पहले हुई लूट के मामले में तीन गवाहों के नाम अदालत का नोटिस लेकर शनिवार को मिर्जामुराद थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस को पता लगा कि तीनों गवाहों की मौत हो गई है तो बैरंग लौटना पड़ा। जान गंवा चुके तीनों गवाहों के नाम नोटिस आना कछवा रोड बाजार में चर्चा का विषय बना रहा। कछवा रोड बाजार में किराना व्यवसायी कृष्ण लाल रस्तोगी की दुकान में वर्ष 1992 में दिनदहाड़े लूट के मामले में मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में एसीजेएम अष्टम के न्यायालय से तीन गवाहों के नाम नोटिस जारी हुआ है।
नाली निर्माण शुरू न होने से डीएम हुए नाराज
डीएम एस राजलिंगम मोहनसराय-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। रोहनिया थाने से पहले दाएं ओर नाली निर्माण शुरू न होने, बिजली पोल की शिफ्टिंग न होने और थाने के . पेड़ों की कटाई न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। पूछा काम में देरी क्यों हो रही है, इसे जल्द पूरा कराया जाए। डीएम ने पीडब्लयूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह से कहा कि जल्द ही यहां काम शुरू कराइए। उन्होंने कहा कि बिजली पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली विभाग को चार्ट बनाकर दें। सड़क किनारे जर्जर पड़े ट्रक हटवाएं और जल्द ही चौड़ीकरण का काम शुरू करें।
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइंस में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के संदेश को सुनाए। साथ ही, सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरूप भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 को सर्वप्रथम यूपी पुलिस को पुलिस कलर (ध्वज) प्रदान किया था। यूपी पुलिस पूरे देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
अपहरण और दुष्कर्म के दोषी को 7 साल की कैद
विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट द्वितीय अनुभव द्विवेदी की अदालत ने 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के लंका थाने के मामले में अभियुक्त शेखर कुमार को दोषी पाया है। अदालत ने अभियुक्त को सात वर्ष की कड़ी कैद और आठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक 25 मार्च 2017 की शाम लंका निवासी शेखर कुमार पड़ोसी की पुत्री का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
कचहरी बम विस्फोट की 17वीं बरसी पर मंगलवार को सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जान गंवाने वाले साथियों को नम आंखों से याद किया। बेंच की ओर से प्रभारी जिला जज अरविंद श्रीवास्तव और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पर अधिवक्ताओं को पुष्पांजलि अर्पित की। अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
दीवानी कचहरी स्थित शहीद स्थल पर प्रभारी जिला जज और सीजेएम सुबह 11:30 बजे पहुंचे। इस बीच शहीद भोलानाथ सिंह, शहीद ब्रह्मप्रकाश शर्मा और शहीद बुद्धिराज पटेल अमर रहें। नारे से कचहरी परिसर गूंजता रहा। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता और महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय के संचालन में कचहरी बम विस्फोट की बरसी पर अपने दिवंगत साथियों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान नित्यानंद राय, राजेश मिश्रा, घनश्याय पटेल, प्रेम प्रकाश गौतम, मंगलेश दूबे, सतीश तिवारी, सीपी सिंह, सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। 23 नवंबर 2007 की दोपहर सिविल कोर्ट और कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार दो बम धमाके हुए थे।
मनोरथपुर, नेवादा निवासी अधिवक्ता अनूप कुमार तिवारी के साथ सर्किट हाउस के सामने मारपीट कर उन्हें मुकदमे की पैरवी न करने की धमकी दी गई। अधिवक्ता की तहरीर पर मनोरथपुर, नेवादा निवासी तीन सगे भाइयों ज्ञानेश्वर, राजकुमार व अजय के अलावा रौनक, प्रांजल, आशीष तिवारी व अकथा के रोशन पांडेय और चार अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दहेज हत्या के आरोप में 6 पर मुकदमा, 3 हिरासत में
खालिसपुर में एक विवाहिता की मौत के मामले में सारनाथ थाने में पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। विवाहिता के पिता सुरेश यादव ने तहरीर दी है। पुलिस ने विवाहिता के पति राधेश्याम यादव, जेठ राजेश और सास नागेश्वरी देवी को हिरासत में ले लिया है।
सेना के जवानों की जांच की बात कह कर लगाई चपत
सेना के 75 जवानों की जांच कराने का झांसा देकर जालसाजों ने वरुणा गार्डन अपार्टमेंट निवासी डॉ. अंकित सिंगला को 2,47,555 रुपये की चपत लगा दी। डॉक्टर की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ. अंकित ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर को मोबाइल फोन पर कॉल आई।
50 हजार रुपये उधार लेकर नहीं चुकाने और धमकी के मामले में भेलूपुर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। लंका के छित्तूपुर निवासी रीत कुमार के अनुसार कि महमूरगंज बिरदोपुर कैलाश मठ के बगल में रहने वाले अमित कुशवाहा 50 हजार रुपये उधार लिए। अब पैसा लौटाने में टाल मटोल और धमकी दे रहा है।
फायरिंग की अफवाह पर पहुंची तीन थानों की फोर्स
चोलापुर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में जमीन की नापी के लिए पहुंची राजस्व टीम के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए। इस दौरान चले ईंट-पत्थर से तीन लोग घायल हो गए। फायरिंग के अफवाह पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इमिलिया निवासी रामदुलार यादव व पांचू यादव के बीच जमीन विवाद चल रहा है।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद
चंदौली से जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर सिसौड़ा कला निवासी दृग प्रताप सिंह उर्फ नारद सिंह को चौबेपुर थाने की पुलिस ने बाइक और आरी व प्लास के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चंदौली और वाराणसी में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
सेवानिवृत्त लेखपाल के द्वारा दो गांवों का नक्शा जमा न किए जाने पर उसके खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई राजातालाब तहसील के उप जिलाधिकारी के आदेश पर रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। तहरीर के अनुसार, मोहनसराय क्षेत्र निवासी लेखपाल दिवाकर उपाध्याय पिछले साल ही सेवानिवृत्त हो गया था। मगर, सेवानिवृत्ति के बाद भी नक्शा उसने जमा नहीं किया।
युवक का शव मिला
पुरानापुल के पास शनिवार की दोपहर एक युवक का शव मिला। सूचना पाकर सारनाथ थाने की पुलिस ने शव को मोर्च्युरी में रखवाया। थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुरानापुल क्षेत्र में लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।
ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराया, युवक की मौत
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद में नेशनल हाईवे पर चलते ट्रैक्टर का पिछला पहिया अचानक निकल गया। इससे अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे तीन लोग गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के उद्धवा माफी गांव निवासी इमरान उर्फ राजू (35) की मौत हो गई।
हादसे में इमरान के गांव के रहने वाले सैफ (12) और शाहनवाज (15) घायल हुए हैं। उधर, बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांगकला-कनियर मार्ग पर कनियर बाजार के समीप बाइक सवार ने प्रहलाद पटेल (80) को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना देईपुरपुर निवासी सड़क हादसे में घायल नजीर अहमद की उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गई। मंगलवार की शाम धरसौना बाजार से घर लौटते समय नजीर अहमद को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी।
वीडीए ने दो अवैध निर्माण सील किए
वीडीए वीसी पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोन-4 के अफसरों ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि रविंद्रपुरी कॉलोनी में असलम अवैध और भेलूपुर में अस्सीघाट क्षेत्र में कुलदीप पांडेय बिना मानचित्र पास कराए दस दुकानों का निर्माण करा रहे थे। दोनों को सील करा दिया है।
स्टेशन मास्टर की बाइक जली
कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल रोड स्थित पार्किंग में खड़ी स्टेशन मास्टर विष्णु कुमार की बाइक में शनिवार की शाम आग लग गई। पूरी बाइक जल गई।
केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने संस्थान में संचालित सब्जी शोध परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सब्जियां देश के पोषण सुरक्षा की गारंटी और किसानों को लाभ देने में सक्षम हैं।
इनकी उन्नत किस्मों और तकनीकी ज्ञान को वैज्ञानिक गांव में जाकर किसानों को सिखाएं और उनसे भी सीखें। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अनंत बहादुर ने शोध गतिविधियों, परियोजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। मंत्री ने संस्थान परिसर में पौधरोपण भी किया। संचालन डॉ. नीरज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद नाथ सिंह ने किया। डॉ. एसके सिंह, डॉ. डीपी सिंह आदि मौजूद रहे।
संपूर्णानंद के कुलपति का बना फर्जी फेसबुक अकाउंट
संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट से जानने वालों को रिक्वेस्ट और मैसेज भेजे जा रहे हैं। कुलपति ने वाट्सएप स्टेटस पर मैसेज लिखकर लिखा कि मेरे नाम और फोटो का इस्तेमाल कर कोई फेक अकाउंट से मैसेज भेज रहा है। कृपया सतर्क रहें।
15709 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में टीटीई दल ने बुजुर्ग यात्री को (कार्डियक अरेस्ट) हृदयाघात के बाद सीपीआर देकर जान बचाई। छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षक राजीव कुमार और मनमोहन कुमार ने यात्री को सीपीआर दिया। छपरा स्वास्थ्य यूनिट के चिकित्सक ने भी तुरंत यात्री को देखा।
डोमरी में निगम ने बढ़ाए 50 शौचालय, 30 कर्मचारी
कथा स्थल डोमरी में नगर निगम ने शनिवार को 50 शौचालय बढ़ा दिए। इसके अलावा सफाईकर्मियों की संख्या भी 30 बढ़ा दी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कथा में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 30 सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। अब 250 कर्मी सफाई व्यवस्था में लगे हैं। वहीं पहले टायलेट करीब 300 थे अब, 50 और बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा आयोजक की ओर से भी करीब 300 अस्थायी शौचालय बनवाए गए हैं।
शिक्षकों ने जेल भरो आंदोलन पर चर्चा की
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को उदय प्रताप इंटर कॉलेज में बैठक हुई। बैठक में 2 दिसंबर को लखनऊ में जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की। चेतनारायण सिंह ने कहा कि काफी समय से शिक्षक संघ पुरानी पेंशन की बहाली और तदर्थ शिक्षकों को परमानेंट कर वेतन का भुगतान की मांग कर रहा है। लेकिन इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में वाराणसी मंडल, मिर्जापुर मंडल और आजमगढ़ मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी में इस्राइल जाने वाले श्रमिकों की ट्रेनिंग पूरी हो गई। 15 बैच तैयार किए गए थे। पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण दिया गया है। हर बैच में 35 से 45 युवा थे। जो वाराणसी समेत पूर्वाचल के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। प्रशिक्षक रोशन कुमार ने बताया कि प्रैक्टिकल में जानकारी दी गई है।
सर्विलांस प्रोग्राम से गोनोकोकल के बारे में जानेंगे
आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्यकर्मियों को गोनोकोकल संक्रमण यानी यौन संचारित संक्रमणों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए जागरूक किया। संक्रमण को रोकने में गोनोकोकल एंटीमाइक्रोबियल सर्विलांस प्रोग्राम को कारगर बताया। आईएमएस बीएचयू के डीन रिसर्च प्रो. गोपाल नाथ ने कौशल विकास को बढ़ावा देने में विभाग के प्रयासों को सराहा।
डांस मामले में कार्रवाई का इंतजार
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों के डांस करने के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को तीन दिन पहले भेजी जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री ने सीएमओ को जांच की जिम्मेदारी दी थी। अब सीएमओ द्वारा गठित चार सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दे दी है। शनिवार को मामले को लेकर चर्चाएं तेज रहीं।
कचरा प्रबंधन के लिए बीएचयू और नगर निगम में समझौता हुआ। परिसर में कचरे का सही तरीके से प्रबंधन करने और एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी। समझौते के बाद शनिवार को 3,625 किलोग्राम कचरा करसड़ा के उपचार संयंत्र में भेजकर निस्तारण किया गया। अब बीएचयू प्रेस के पास कूड़े के अंबार से मुक्ति मिल जाएगी।
कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने कहा कि स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण बनाने वाली आदतें और मूल्य विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन्हें छात्र समाज में . ले जा सकते हैं। बागवानी विभाग के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रोफेसर सरफराज आलम ने कहा कि सीमित मानव संसाधनों के बावजूद नगर निगम के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। कैंपस कार्यक्रमों, सेमिनारों, विवाहों और पार्टियों में भी सफाई का काम कराया गया, ताकि संस्थान को राजस्व मिले। घरों, छात्रावासों और कैंटीन में जैविक कचरे के इस्तेमाल के लिए कंपोस्ट पिट स्थापित किया गया। सैनेटरी इंसीनरेटर की स्थापना भी होगी।
जैपुरिया स्कूल्स बनारस में वार्षिक उत्सव में गूंजेगा एहसान नूरानी का गिटार
सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस की ओर से आगामी वार्षिक उत्सव और नए अकादमी सत्र 2025-26 के प्रवेश की विस्तृत जानकारी शुक्रवार को दी गई। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने बताया 25 नवंबर को सांस्कृतिक समागम अंकुरण अधिनायक और वार्षिकोत्सव सृजन वेदांत 30 नवंबर को होगा।
सांस्कृतिक समागम अंकुरण अधिनायक में मुख्य अतिथि संगीतकार और प्रसिद्ध गिटारिस्ट एहसान नूरानी होंगे। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित विख्यात लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव रहेंगी। कक्षा 1 से 12वीं तक के 700 बच्चे इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ये समारोह न केवल उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का माध्यम होगा, बल्कि नवीनता और उत्कृष्टता को भी बढ़ावा देगा। इस दौरान प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, निदेशक गौरांग बजाज रहे।
राधाकृपा परिवार की ओर से दुर्गाकुंड के श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में चल रहे श्रीकृष्ण लीला महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को गोचारण लीला हुई। प्रभु श्रीकृष्ण नाम का संकीर्तन हुआ। श्रीधाम वृंदावन से आए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रासाचार्य स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा (रसराज) के निर्देशन में पात्रों ने लीला की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि गो सेवा से मनुष्य के सभी पापों का शमन होता है। गो पूजन के बाद श्रीकृष्ण गर्गाचार्य और नंद बाबा संग श्रीराधारानी की चौखट का पूजन करते हैं।
सदस्यों ने देखा भारतेंदु हरिश्चंद्र का घर
हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक भारतेंदु हरिश्चंद्र के चौखंभा स्थित निवास को शनिवार को कल्चरल क्लब के सदस्यों ने साहित्यिक भ्रमण के दौरान देखा। इस दौरान भारतेंदु जी के वंशज दीपेश चौधरी ने उनके जीवन से जुड़े अनेक मार्मिक प्रसंगों से अवगत कराया। कार्यक्रम में कल्चरल क्लब की संयोजक प्रो. ऋचा सिंह, सचिव गरिमा सिंह, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राम आशीष, अमित कुमार मौजूद रहे।
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के लिए कराएं पंजीकरण
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शनिवार को 3 दिसंबर से शुरू होने वाले सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने अफसरों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं। सभी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक संगीत घराने, पद्मश्री, होटल एसोसिएशन, बार एसोसिएशन, क्लब आदि संगठनों से बातचीत कर प्रतिभागियों का पंजीकरण 28 नवंबर तक करें।
छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से शनिवार को वरुणा संध्या का आयोजन हुआ। नेहरू पार्क में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बागिशा मिश्र ने राग बसंत में शिव भजन महेश जटाजूट…से शुरूआत की। इसके बाद राग भूपाली में मीरा भजन मनवा राम नाम रस पीजे…सुनाया। कार्यक्रम का समापन कबीर भजन कौन कौन ठगवा नगरिया…से हुआ। तबले पर कृष्णा प्रजापति ने संगत की।
सर्दियों में ऑक्सीजन वाले पौधों की बढ़ी मांग
सर्दी बढ़ते ही नर्सरियों में हवा को शुद्ध करने वाले पौधों की मांग बढ़ गई है। मौसमी इंडोर, आउटडोर, औषधीय और सजावटी पौधे मिल रहे हैं। कैरेंडेला, एस्टर्फ, लुलदावरी, फिटुनिया, डेंटेस, गेंदा की जगह लोग हवा स्वच्छ करने वाले पौधों की मांग ज्यादा है। नर्सरी संचालक राहुल ने बताया कि हवा को साफ करने वाले पौधे 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं और दूषित हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं।
सुबह-ए-बनारस के मंच पर पंकज ने बांधा समा
सुबह-ए-बनारस में बनारस घराने के वरिष्ठ कलाकार पं. पंकज मिश्रा का गायन हुआ। उन्होंने गायन की शुरूआत राग अहीर भैरव में विलंबित एक ताल में निबद्ध बंदिश जोगी आया रे मेरे द्वारे…से की। इसके बाद द्रुत तीन ताल में निबद्ध बंदिश दधि बेचन को जात गुजरिया…सुनाया। समापन उन्होंने श्रीकृष्ण भजन जागो बंसी वाले ललना…से किया। कलाकार को डॉ. रत्नेश वर्मा ने प्रमाणपत्र दिया। संचालन देवेंद्र मिश्रा ने किया।
बनारसी मस्ती के प्रतीक उलूक महोत्सव का 25वां साल भी यादगार रहा। हास्य की चासनी में लपेटकर उलूक महोत्सव की परंपराएं निभाई गईं। व्हीलचेयर पर उलूक देव की बरात जब आयोजन स्थल पर पहुंची तो मोबाइल का टाॅर्च जलाकर आरती उतारी गई। उलूक देव को मंच पर स्थापित करके महोत्सव की शुरूआत हुई।
महोत्सव की शुरुआत करते हुए हास्य कवि दमदार बनारसी ने सुनाया… है गिनती तुम्हारी बड़े उल्लुओं में कहीं के हो नेता, कहीं के हो वोटर। लटकते हो क्यों जा के दिल्ली में प्यारे, बना है तुम्हारा बनारस में कोटर…। बिहारी लाल अंबर ने सुनाया धुकुर धांय धुकुर धांय, आन्हर पीसे कुकुर खाय…। सांड़ बनारसी ने एक से एक हैं लीडर देश में छूट है देश को खाए चबाएं, चाहें तो वस्त्र उतारें शरीर से चाहे लंगोटी हमें पहिराएं…। डॉ. प्रशांत सिंह ने साथ में पत्नी अगर खूंखार हो, आदमी को कम उछलना चाहिए… सुनाकर तालियां बटोरीं। रोहित पांडेय ने अपनी व्यथा सुनाते हुए सुनाया पहले शर्माती थी अब दहाड़ती है, अरे साहब मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है…।
दादी की झांकी संग निकाली प्रभातफेरी
श्रीराणीसती दादी धाम समिति की ओर से 13 दिवसीय मंगल कलश ध्वज प्रभातफेरी के 12वें दिन भी दादी की झांकी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दादी के जयकारे गूंजे तो पुष्पवर्षा कर आरती उतारने के लिए होड़ मच गई। रामकटोरा स्थित श्रीराणीसती दादी मंदिर में दादी चालीसा और पूजन -अर्चन के लिए भीड़ लगी रही।
मैदागिन गोलघर के पास गोशाला से सुबह संस्था के मंत्री निधिदेव अग्रवाल और शरद शाह ने कलश व ध्वजा का पूजन कर भक्तों को कलश और ध्वज देकर प्रभातफेरी की शुरुआत की। रंग-बिरंगे फूलों से दादी की अलौकिक झांकी सजाई गई। महिलाएं मंगल कलश और पुरुष व बच्चे हाथ में ध्वजा लिए हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। उन्होंने चुनरी लहराई रे बेगा बेगा आओ सांवरिया…, झुंझुनू वाली दादी आई रे… भजन गूंज रहे थे।
अमर उजाला और टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से शिवपुर स्थित स्वास्तिक गार्डेनिया में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की जांच की गई। अधिकांश लोग वायरल फीवर (सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार) से ग्रसित मिले। इस पर डॉक्टर ने बदलते मौसम से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने लोगों को सुबह और शाम ठंड से बचने और संतुलित आहार लेते रहने की सलाह दी। इस दौरान प्रिंस, हर्ष, नीरज मौजूद रहे। रविवार को भी शाम 4 बजे पंचक्रोशी रोड दरिया आश्रम स्थित रहेजा रेजिडेंसी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। शहर में एक प्रचार वाहन भी घूम रहा है, जिसके माध्यम से टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से दिए जाने वाले लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अमर उजाला की ओर से एक दिसंबर को शुभ लाभ कार्निवल – 2024 का आयोजन किया जाएगा। छावनी क्षेत्र स्थित पीएनयू क्लब में आयोजित इस मेले में विभिन्न तरह की गतिविधियां होंगी। एक तरफ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल होंगे तो दूसरी ओर फैशन शो का जलवा देखने को मिलेगा।
कार्निवाल के दौरान रियल एस्टेट, ऑटो मोबाइल, कपड़े, खेल व विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल भी होंगे। म्युजिकल कांसेप्ट, फैशन शो और मैजिक शो व विभिन्न प्रकार की म्यूजिकल खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें लोगों को इनाम जीतने का मौका मिलेगा। मेले में बच्चों के लिए अलग किड्स प्ले जोन बनाया गया है। इस मेले में स्टाल लेने के लिए 8887863180 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
लहरतारा स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने सड़क पर सभा करने के मामले में नामजद रेलकर्मियों और टेंट संचालक को पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। आरोपियों का बयान थाने में दर्ज किया जाएगा।
कई आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए। वहीं सिगरा पुलिस ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेलकर्मियाें से पूछताछ की। रेल यूनियन चुनाव के तहत एनई रेलवे मजदूर यूनियन की सभा के लिए लहरतारा मार्ग को सुबह से दोपहर तक बंद करते हुए टेंट और कुर्सियां लगाई गईं। सुबह नौ बजे से तीन बजे तक रास्ता बंद रखा था। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सिगरा पुलिस ने एनबी सिंह समेत आठ रेलकर्मी और टेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव पांडेय ने अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित कराने का निर्देश दिया है।
कोहरे का चादर फैलते ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस सर्वाधिक 13.30 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों की रफ्तार भी कुंद रही।
लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ काउंटर के अनुसार हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस 11 घंटे, राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा आठ घंटे व बरौनी-उधना फेयर स्पेशल ट्रेन 6.40 घंटे की देरी से पहुंचीं। गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल छह घंटे, देहरादून- हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 5.30 घंटे, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 4.30 घंटे, हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 3.30 घंटे और लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, विभूति एक्सप्रेस 2.45 घंटे, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि 2.20 घंटे, दून एक्सप्रेस 2.30 घंटे और नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 1.30 घंटे की देरी से आई।
सदर तहसील के एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सार्थक अग्रवाल के चेंबर से उनका सीयूजी मोबाइल चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है। घटना के संबंध में एसडीएम सदर की तहरीर पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर शिवपुर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज में एक महिला मोबाइल लेकर जाते हुए दिखी है। महिला को चिह्नित कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
महाकुंभ में नारंगी रंग में नजर आएंगी रोडवेज की 320 बसें
महाकुंभ के लिए वाराणसी परिक्षेत्र की 320 रोडवेज बसें नारंगी रंग में नजर आएंगी। काशी से प्रयागराज आवाजाही करने वाले चालक और परिचालक बावर्दी रहेंगे। कर्मचारियों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार रखें। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि सभी नारंगी रंग की बसों पर महाकुंभ का लोगो भी लगाया जाएगा। बस स्टाफ की काउंसिलिंग की जाएगी, जिससे वे यात्रियों का हर तरह से सहयोग कर सकें।
पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं का असर अब दिखने लगा है। पिछले दो दिन की तुलना में शनिवार को सुबह और रात में ठंड अधिक रही। अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान औसत से 1.8 कम होकर 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो औसत से 2.3 डिग्री कम है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ ही पहाड़ों से बर्फीली हवाएं भी आ रही है।
अर्दली बाजार का एक्यूआई 162
पांच दिनों से बनारस का एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार यलो जोन में बना हुआ है। अर्दली बाजार का इलाका सबसे अधिक प्रदूषित रहा और बीएचयू ग्रीन जोन में बना हुआ है। सीपीसीबी के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार अर्दली बाजार का एक्यूआई 162, भेलूपुर का एक्यूआई 148 और बीएचयू का एक्यूआई 83 रहा। नगर निगम की ओर से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए शहर के कई इलाकों में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
कोहरे के कारण विमानों के निरस्त और विलंबित होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इंडिगो का पुणे-वाराणसी विमान और एयर इंडिया एक्सप्रेस का बंगलूरू-वाराणसी विमान निरस्त रहा। जबकि तीन विमान देरी से पहुंचे। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाराणसी से पुणे इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 6884 लगातार दूसरे दिन भी निरस्त रहा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 2744 भी निरस्त रहा। वही दूसरी तरफ इंडिगो का विमान संख्या 6ई 2211 दिल्ली से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 50 मिनट की देर से सुबह 10 बजे पंहुचा। इंडिगो की 6ई 371 मुंबई विमान अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट की देरी से सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पंहुचा। एयर इंडिया एक्सप्रेस आई एक्स 2417 बंगलूरू से अपने निर्धारित समय की बजाय 1 घंटे 50 मिनट की देर से एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मौसम की खराबी के कारण विमान विलंब और निरस्त हैं। इसके तहत यात्रियों को एयरलाइंस कंपनियों की ओर से यात्रियों को मेसेज व मेल के जरिये अपडेट किया जा रहा है।
बीएचयू में हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर पुर्तगाल के लिस्बन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्रोफेसरों को संबोधित करेंगी। 28 और 29 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बहुभाषिक और बहु सांस्कृतिक संदर्भों में हिंदी शिक्षण थीम पर देश-विदेश के वैज्ञानिक मंथन करेंगे। डॉ. प्रियंका बीएचयू में अध्ययनरत विदेशी विद्यार्थियों में हिंदी का साहित्यिक पाठ, शिक्षण और विश्लेषण विषय पर लोगों को संबोधित करेंगी। यहां पर अमेरिका, जर्मनी समेत 100 देशों के भाषाविद् और अलग-अलग विद्वान आएंगे। भारत और लिस्बन के अंबेसडर भी रहेंगे।
विद्यापीठ में दो दिसंबर को होगा इंडक्शन कार्यक्रम
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम दो दिसंबर को होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। विभाग में कक्षाएं निर्धारित समयसारिणी के अनुसार चल रही हैं।
बीएचयू के पूर्व कुलपति और यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. डीपी सिंह को अकादमिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। ये सम्मान नई दिल्ली के प्रीतम फाउंडेशन ने फरीदाबाद के मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में प्रिज्म सम्मेलन के दौरान दिया। प्रो. सिंह 40 साल से एकेडमिक नेतृत्व पर देश भर के संस्थानों में काम कर चुके हैं। ये पुरस्कार देश के प्रमुख शिक्षाविदों, लोकसेवकों और नीति निर्माताओं को दिया जाता है। वह टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई के चांसलर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा सलाहकार हैं।
सांख्यिकी पर शोध के लिए . आने की जरूरत
इंडियन सोसाइटी फॉर मेडिकल स्टैटिस्टिक्स (आईएसएमएस) कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने चिकित्सा क्षेत्र में सांख्यिकी पर चर्चा की। बतौर मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह, विश्वविद्यालय रोहतास बिहार के कुलपति प्रो.एमके सिंह ने चिकित्सा सांख्यिकी को समय की मांग बताया। कहा कि इन विषयों पर शोध करने के लिए शिक्षकों को . आने की जरूरत है।
आईएसएमएस के निर्वाचित अध्यक्ष प्रो. एन. श्रीकुमारन नायर ने इस क्षेत्र में भविष्य के सहयोग और पहल को जरूरी बताया। स्वागत प्रो. केके सिंह, धन्यवाद प्रो. एसएन द्विवेदी ने किया। महासचिव डॉ. बी. बिनुकुमार, आयोजन सचिव प्रो. बृजेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान और क्लाइमेट एजेंडा की ओर से यूथ डायलॉग में प्रदूषण पर चर्चा की गई। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र ने कहा कि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, उससे लोगों को सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की जरूरत है। क्लाइमेट एजेंडा की ओर से फाउंडर रवि शेखर ने बताया कि शहरों में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को व्यापक और इलेक्ट्रिक बसों से युक्त करने की जरूरत है।
बीएचयू में बच्चों के लिए फन एंड लर्न कार्यशाला
बीएचयू के भारत कला भवन संग्रहालय में विश्व विरासत सप्ताह के अवसर पर बच्चों के लिए ‘फन एंड लर्न : यंग क्यूरेटर्स, बिग डिस्कवरीज’ थीम पर तीन दिन के कार्यशाला का समापन हुआ। चार स्कूलों से पांच छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें क्यूरेटर, वीथिका परिचारक और प्रचार-प्रसार का दायित्व दिया गया।