कासगंज। छात्राओं को सोशल मीडिया व इंटरनेट का प्रयोग काफी संभलकर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर प्राइवेसी सेटिंग करके रखनी चाहिए। साथ ही यदि कोई बार-बार आपको मैसेज करके बात करने का प्रयास कर रहा है तो संभलकर सतर्कता से बातचीत करें। अपने निजी जीवन बातें कभी सोशल मीडिया दोस्तों के साथ साझा न करें। फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को बताएं।
यह सुझाव अमर उजाला के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती विद्या मंदिर में डीएसपी आंचल चौहान ने छात्राओं से साझा किए। उन्होंने छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम जितनी तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से साइबर अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया के साथ इंटरनेट का प्रयोग संभलकर करना काफी आवश्यक हो गया है। साइबर अपराधी आपको बातों में फंसाकर अपने झांसे में ले लेते हैं और आपसे आपके डाटा सहित बैंक में से रुपये आदि ठग लेते हैं।
बताया कि साइबर अपराधों में पहचान की चोरी, क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी, कंप्यूटर से व्यक्तिगत डाटा हैक करना, अवैध डाउनलोडिंग, साइबर स्टॉकिंग, वायरस प्रसार सहित कई प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया द्वारा होने वाले अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही इससे बचने के उपाय बताए। उन्हें महिला पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 112 हेल्प डेस्क, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181, चेतक पुलिस 1076 एवं बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. सोमवती शर्मा, गीता सक्सेना, मीनाक्षी सक्सेना, ममता सोलंकी, बबीता पांडेय, अनीता यादव, रमा यादव, ऊषा आदि मौजूद रहे।
यातायात के पालन की शपथ भी दिलाई
साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के बाद यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने सभी छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही उन्हें समझाया कि बिना वैध लाइसेंस व हेलमेट के वाहन का प्रयोग न करें।
—–