देश – दिवाली छठ पर मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने फिर की 250 स्पेशल ट्रेन की घोषणा, देखें लिस्ट #INA
Festival Special Trains: देशभर में कल यानि 31 अक्तूबर को दिवाली मनाई जा रही है. जिसके चलते हर रूट की ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसकी तैयारी रेलवे ने पहले से ही की है. लेकिन भीड़ बढ़ती देख विगत दिवस भी 250 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यानि रेलवे का मानना है कि इस बार सीट न मिलने की वजह से किसी दिवाली में खलल नहीं पड़ने दिया जाएगा. जरूरत पड़ेगी तो ट्रेनों की संख्या में और भी इजाफा कर दिया जाएगा. इससे पहले भी रेलवे लगभग 3 हजाह से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है. साथ ही कई ट्रेनों के फेरें भी बढ़ा दिये गये हैं.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 14 रुपए प्रति लीटर तक घटेंगे दाम! डीलरों को भी मिला दिवाली गिफ्ट
एक्सट्रा कोच भी जोड़ने का ऐलान
आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बहुत लोगों के जमा होने के चलते भगदड़ मच गई थी. जिसके चलते रेलवे हरकत में आया और बहुत सी ट्रेनों में दिवाली और छठ के लिए कुछ एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े हैं. साथ ही दिवाली और छठ इन दो महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 250 स्पेशल ट्रेनों को ऐलान किया है. त्योहारों के मौके पर लोगों को ट्रेनों में जाने के लिए जगह नहीं मिलती.
ये स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग का तरीका
इस साल भी भारतीय रेलवे दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. भारतीय रेलवे जो स्पेशल ट्रेनें चलाता है इनकी बुकिंग के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं होता. जैसे आप समान्य तौर पर आप जाकर रेलवे के काउंटर से या ऑनलाइन बुकिंग करते हैं. वैसे ही आप रेलवे काउंटर या फिर आप चाहें तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर के ऐप के जरिए इन ट्रेनों की बुकिंग कर सकते हैं.
अलग से टिकट काउंटर
आपको बता दे कि स्पेशल ट्रेनों में टिकट के लिए कहीं-कहीं रेलवे एक्स्ट्रा टिकट काउंटर भी खोले हैं. हालांकि नॅारमल ट्रेन की तरह ही इन ट्रोनों में भी बुकिंग हो जाती है. इसलिए कुछ लगस के तकनीक नहीं अपनानी हैं…
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.