खबर आगरा: गौशाला की जमीन पर निकाल दिया रास्ता प्लॉट लेने वाले ग्राहकों को बनाया जा रहा बेवकूफ – INA

अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेने वाले हो जाएं सावधान

यमुना एक्सप्रेसवे के पास का रास्ता कभी भी हो सकता है बंद

एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के रास्ते को कोई नहीं करेगा इस्तेमाल

अवैध कॉलोनी बनाने वाले उसी रास्ते का देते हैं हवाला

प्लॉट लेने वाले ग्राहकों को बनाया जा रहा बेवकूफ

आगरा जिस तरफ देखो उसे तरफ प्रॉपर्टी डीलरों के बैनर लगे दिखाई देते हैं सस्ते दामों में प्लॉट ही प्लॉट जबकि उन कॉलोनी के लिए उनके पास रास्ता तक नहीं है एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में इस समय कॉलोनीनाइजरों की बाढ़ आ चुकी है जिस तरफ देखो उसे तरफ कालोनी काटी जा रही है अधिकारी भी आंखें बंद कर बैठे हुए हैं वन विभाग की जमीन पर तो कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है यमुना एक्सप्रेसवे के पास तमाम कॉलोनी बनाई जा रही है उन कॉलोनी के लिए रास्ता नहीं है यमुना एक्सप्रेसवे की जमीन के रास्ते को इस्तेमाल करने की बात कहते हैं यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी कभी भी इस रास्ते को बंद कर सकती है क्योंकि उसकी निजी जमीन है इस पर आम आदमी हक नहीं जम सकता कॉलोनी काटने वाले अपना रास्ता अलग निकाल कर कॉलोनी काट सकते हैं लेकिन कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर लोगों को बेवकूफ बनाकर प्लॉट देते हैं उसके लिए रास्ता तक नहीं है कुछ कॉलोनी मानक के आधार पर बनी हुई है तो कुछ बिना मानक के बनाई जा रही है विकास प्राधिकरण के अधिकारी आते हैं मोटी रकम लेकर चले जाते हैं तो वहीं यमुना एक्सप्रेसवे के बाद बनाई जा रही कॉलोनी तमाम अवैध है मानक के आधार पर कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था सीवर लाइन जमीन पर कॉलोनी बनाने की अनुमति तमाम ऐसी व्यवस्था है जो उनके पास नहीं है कोई भी मानक पूरे नहीं है फिर भी कालोनी काटी जा रही है कुछ कॉलोनी काटने वाले तो फरार हो चुके हैं जिन लोगों ने प्लॉट लिए हैं वह परेशान हैं आखिरकार अवैध रूप से संचालित हो रही अवैध कॉलोनीयों पर अधिकारियों की नजर कब पड़ेगी जनता के साथ धोखा हो रहा है क्षेत्र में तमाम दलाल सक्रिय हैं जो लोगों को फंसा कर प्लॉट दिला देते हैं बैनामा होने के बाद भी उन्हें प्लॉट उपलब्ध नहीं होते मानक के आधार पर कॉलोनी संचालित ना होने के कारण पड़ी रहती हैं

गौशाला की जमीन पर निकाल दिया रास्ता

शाहदरा स्थित गौशाला की जमीन से होते हुए प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा रास्ता निकाल दिया गया जबकि यह जमीन गौशाला की है सूत्रों की माने तो कुछ जमीन वन विभाग की है लेकिन अधिकारियों की मिली भगत से कॉलोनी बनाने वाले लोगों ने उसे पर भी कब्जा कर लिया है तमाम कॉलोनी अवैध रूप से बनाई जा रही है कुछ सत्ताधारी लोगों की मिली भगत के कारण पूरा काम चल रहा है वन विभाग की जमीन पर काफी जगह अवैध रूप से कब्जा कर रखा है लेकिन जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है अधिकारी भी दबाव में काम करते हैं सूत्रों का कहना है कि दो तरह के नक्शे हैं जब जांच आती है तो नक्शा दूसरा दिखाया जाता है और हकीकत में नक्शा दूसरा है यह तो अधिकारी बता सकते हैं लेकिन जब उनकी मिली भगत हो तो कुछ भी नहीं हो सकता

Post Views:
87


Credit By .

Back to top button