खबर शहर , Ayodhya Deepotsav 2024: उल्लास में डूबे संत, बोले- ऐसा लगा… जैसे फिर लौट आया त्रेता युग; सीएम योगी को सराहा – INA
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव पर रामनगरी के संत-महंत खासतौर पर उल्लासित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा मानो फिर से त्रेता युग लौट आया हो। इस पर्व को उन्होंने आस्था और श्रद्धा निवेदित करने का अद्वितीय अवसर बताया। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योगदान की सराहना भी की।
संत समाज ने योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीरामलला के पुनः अपने महल में विराजमान होने का यह दिव्य अवसर सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है। संतों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को फिर से संजीवित किया है। इससे संपूर्ण संत समाज में प्रसन्नता है।
यह भी पढ़ेंः-
अयोध्या में दीपोत्सव: वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे राजा राम, 25 लाख दिये जलाकर किया गया स्वागत, तस्वीरें