यूपी – Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी से निशाने पर विपक्ष, सीएम योगी बोले- माफिया की तर्ज पर करेंगे इनका भी इलाज – INA

रामनगरी अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विकसित भारत बनने से पहले अयोध्या की तरह काशी और मथुरा का भी इंतजार खत्म होगा। 

जैसे अयोध्या में हर तरफ जय श्रीराम गूंज रहा, वैसे ही वहां भी हर-हर महादेव और जय श्रीकृष्ण का उद्घोष सुनाई देगा। उन्होंने कहा कि अब रामनगरी की बारी है, खुद को साबित करने की, मां सीता की अग्नि परीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए। यूपी में माफिया की तर्ज पर सनातन की राह में बैरियर बनने वालों का भी खात्मा किया जाएगा।

 


श्रीराम राज्याभिषेक समारोह को किया संबोधित

सीएम योगी बुधवार को रामकथा पार्क में आठवें दीपोत्सव के मौके पर श्रीराम राज्याभिषेक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और इसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ शुरुआत है। मंजिल तक पहुंचना अभी बाकी है। 

यह भी पढ़ेंः- अयोध्या में दीपोत्सव: वनवास के बाद अयोध्या पहुंचे राजा राम, 25 लाख दिये जलाकर किया गया स्वागत, तस्वीरें
 


संघर्ष करें, सफलता जरूर मिलेगी-सीएम

कहा कि जिस तरह वर्ष 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है, वैसे ही काशी और मथुरा में बदलाव आना भी तय है। पहले जब मैं यहां आता था तो एक ही स्वर गूंजता था, योगी जी मंदिर का निर्माण कब करोगे, अब जवाब सामने है। रामलला अपनी जन्मभूमि में विराजित हो गए हैं। इससे यह संदेश मिलता है कि पथ से विचलित न हों, संघर्ष करें, सफलता जरूर मिलेगी।
 


विपक्ष पर बोला हमला

योगी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने श्रीराम को उपेक्षित किया। उनके अस्तित्व पर प्रश्न खड़े किए, उनका मकसद सनातन धर्म की विरासत को मिटाना था। रामभक्तों के खून से सरयू को लाल करने वाले ऐसे लोगों के कारनामों को देश ही नहीं दुनिया ने भी देखा है। ये लोग सनातन की बुलंदी की राह में हमेशा रोड़े अटकाते रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः- दीपोत्सव: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो कीर्तिमान दर्ज, एकसाथ जले 25 लाख 12 हजार 585 दीप


आतंकवाद और नक्सलवाद को देना चाहते बढ़ावा

कहा कि इनका भी इलाज उसी तरह किया जाएगा, जैसे प्रदेश को माफिया से मुक्त किया गया है। सनातन ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सभी को गले लगाया। फिर भी सेकुलरिज्म के नाम पर राजनीति करने वाले सनातन को बदनाम करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ये लोग आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं। आने वाले समय में इनका नामोनिशान मिट जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button