यूपी – Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर मथुरा में रूट डायवर्जन, जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें…इन रास्तों पर न जाएं – INA

मथुरा में यम द्वितीया पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। रविवार रात 10 बजे तक यमुना घाट की ओर जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। केवल पैदल श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।

एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को यम द्वितीया का स्नान होगा। इसलिए रविवार तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। उन्होंने बताया कि बंगाली घाट चौकी से श्री द्वारिकाधीश मंदिर मार्ग व चौक बाजार मार्ग होते हुए मिलन तिराहे, होली गेट से भरतपुर गेट मार्ग, भरतपुर गेट से चौक बाजार मार्ग तक केवल पैदल यात्री जाएंगे। इसके साथ ही आर्य समाज से बंगाली घाट मार्ग, मिलन तिराहे से चौक बाजार, मसानी तिराहे (कच्ची सड़क) से लाल दरवाजा चौक बाजार, गोकुरणनाथ तिराहे से चौक बाजार, होलीगेट से श्रीद्वारिकाधीश मंदिर मार्ग पर केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।

 


कृष्णापुरी तिराहे से बंगाली घाट चौकी मार्ग, क्वालिटी तिराहे (विकास बाजार) से होली गेट की तरफ चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा डींग गेट चौराहे से भरतपुर गेट, केआर मोड से भरतपुर गेट चौराहे की ओर चोपहिया वाहन और ई-रिक्शा वाहन पर रोक लगाई गई है। यह वाहन अमरनाथ होकर गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
 


महापौर ने यम द्वितीया की तैयारियों का लिया जायजा
 महापौर विनोद अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ यमुना के घाटों पर यम द्वितीया की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बंगाली घाट, विश्राम घाट एवं स्वामी घाट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान घाटों पर दिनरात सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, पार्षद धनंजय सिंह, ब्रजेश अहेरिया, हनुमान गुर्जर, अंकुर गुर्जर, रामकृष्ण पाठक, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार महाप्रबंधक जलकल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, राजकुमार लवानियां आदि मौजूद रहे। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button