खबर शहर , दिवाली की रात कपड़े की दुकान में लगी आग: दूसरी मंजिल पर फंसा परिवार, ऐसे बचाई जान…लाखों रुपये की नुकसान – INA
मैनपुरी के घिरोर में दिवाली की रात शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में आग लग गई। इस दुकान के ऊपर ही कपड़ा कारोबारी सुनील कुमार जैन का परिवार रहता है। आग में उनका परिवार दूसरी मंजिल पर ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने कारोबारी के परिवार को बचाया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
कस्बा निवासी सुनील कुमार जैन कपड़ा व्यवसाई हैं। थाना वाली गली के सामने पारस गारमेंट्स के नाम से दुकान संचालित करते हैं। गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया जिसके चलते कुछ ही देर में आग का विकराल रूप देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कपड़ा व्यवसाई सुनील कुमार जैन के साथ उनकी पत्नी सुमिता जैन, पुत्री परी जैन, नव्या जैन और बेटा अंश दूसरी मंजिल पर फंस गए। पांच जिंदगियों को ऊपर फंसे देख नगर के लोगों ने आनन फानन में सीढ़ी लगाकर लोगों को बाहर निकाला। हालांकि दुकान में रखा लाखों रुपए के कपड़े के साथ ही दूसरी ओर तीसरी मंजिल पर रखा घरेलू सामान और लाखों रूपये की नकदी, गहना भी जल गए।
दुकान की दूसरी मंजिल पर फंसा था परिवार
गारमेंट्स की दुकान के ऊपर चार मंजिल का मकान बना हुआ है। जिसके चलते दूसरी मंजिल पर दिवाली के पूजन करने के साथ ही पांचों लोग आग में फंस गए। लेकिन लोगों ने सीढ़ी की मदद से परिवार के सदस्यों को बचा लिया।
समय से फायर ब्रिगेड न आने से लोगो में आक्रोश व्याप्त
सूचना के बाद भी दमकल का गाड़ियां समय से नहीं पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि तहसील स्तर पर कोई भी दमकल नहीं है, जिसकी वजह से कारोबारी का इतना बड़ा नुकसान हो गया।