यूपी – नसीम के मंदिर दर्शन का मामला: सपाई बोले- मजहब किसी में भेद नहीं सिखाता, इसे तूल नहीं देना चाहिए – INA

चुनाव प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी के मंदिर में दर्शन करने के मामले को लेकर एक व्यक्ति ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी से मसला पूछा और शरीयत की रोशनी में इसकी व्याख्या मांगी। इसपर मुफ्ती ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम जानबूझकर मूर्ति पूजन करता है जोकि इस्लाम में वर्जित है तो वह पहले तो तौबा करे और फिर दोबारा कलमा पढ़े। इस संबंध में बात करने के लिए नसीम सोलंकी से संपर्क नहीं हो सका। वहीं महानगर सपा के वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी सभी धर्मों के पूज्य स्थालों पर जाते हैं। तमाम भाजपाई दरगाहों पर जाकर चादरें चढ़ाते हैं। वह किसी भी पार्टी से क्यों न हों। मजहब किसी में भेद रखना नहीं सिखाता। ऐसे में नसीम के मंदिर जाने के मामले को तूल नहीं देना चाहिए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button