खबर शहर , डेंगू का प्रकोप बढ़ा : वाराणसी के 13 इलाके संवेदनशील, अब तक मिले 185 मरीज; स्वास्थ्य केंद्रों पर अलर्ट – INA
जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है कि जून से अगस्त की तुलना में सितंबर-अक्तूबर महीने में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में इसका प्रकोप अधिक देखने को मिला है। शहर में 13 जबकि ग्रामीण इलाकों में छह ब्लॉक ऐसे हैं, जहां इस बार अधिक मरीज मिले हैं, इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसको संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
अब तक 185 मरीज मिले हैं, उसमें करीब 100 शहरी क्षेत्र से ही हैं। बारिश का मौसम बीतने के बाद अब जबकि मौसम बदल गया है, लेकिन मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले साल अधिक मरीज वाले इलाकों को हाट स्पॉट बनाकर यहां विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर साप्ताहिक फीवर कैंप भी लगाया जा रहा है। जहां लोगों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही जांच भी की जा रही है। संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों की टीम भी निगरानी की जा रही है।