यूपी – सीताराम मंदिर में दीपावली की रात्रि गूंजे वेद मंत्रों के स्वर, हुआ श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन – #INA

3

शरद पूर्णिमा से आरंभ हुए महायज्ञ की 15 वें दिन दीपावली की मध्य रात्रि में दी गयी पूर्णाहुति

आगरा। श्री महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम, नमस्तुभ्यम सुरेश्वरी हरिप्रिय नमस्तुभ्यम दयानिधे… जैसे मंत्रों की गूंज वजीरपुरा स्थित श्रीसीताराम मंदिर में दीपावली की पूरी रात्रि गूंजती रही। गुरुवार को दीपावली के महापर्व पर रात्रि जागरण करते हुए श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ का आायोजन किया गया। भक्त पूरी रात श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ में आहुति प्रदान करते रहे। विभिन्न मंत्रों की 16 मालाओं से आहुतियां देकर ब्रह्ममुहुर्त में महाआरती एवं प्रसादी से महायज्ञ का समापन हुआ। मंदिर परिसर को आकर्षक रंगोली और विद्य़त सज्जा से सजाया गया था। महायज्ञ से पूर्व भक्तों ने दीपदान एवं महालक्ष्मी पूजन किया।

मंदिर महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा से श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया था। प्रतिदिन रात्रि हवन के बाद 15 वें दिन दीपावली पर महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति से हुआ। शनिवार को दोपहर 2 बजे से मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट प्रसादी का आयोजन भक्तों के लिए किया जाएगा। श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ मंदिर महंत अनंत उपाध्याय, पंडित मुकेश शर्मा और पंकज शास्त्री के मार्गदर्शन पर हुआ।

इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, डॉ संजीव नेहरू, रामबाबू गुप्ता, मनोज वर्मा, मोहित, तनु गुप्ता, हनी, एकांश आदि की सहभागिता रही।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button