खबर शहर , Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा आज, ये दो मुहूर्त पूजन के लिए बेहद शुभ – INA
आगरा में गोवर्धन पूजा शनिवार को और भाई दूज का पर्व रविवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गोवर्धन महाराज की पूजा के लिए दिन से लेकर रात तक दो मुहूर्त शुभ हैं। भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 से 3:21 बजे तक है। ऐसे में शुभ मुहूर्त में भाइयों का टीका करने को आधा दिन बहनों को उपवास रखना पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य अनिता पाराशर ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 1 नवंबर की शाम 6:16 बजे पर शुरू और 2 नवंबर की रात 8:21 बजे पर खत्म होगी। इस कारण गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को होगी।
कुंभ और वृषभ लग्न में मुहूर्त
सीताराम मंदिर, वजीरपुरा के महंत अनंत उपाध्याय ने बताया कि गोवर्धन पूजा के लिए इस बार दिन में दो शुभ मुहूर्त हैं। पहला दोपहर 3:23 से 5:35 बजे तक कुंभ लग्न में स्थित मुहूर्त है। इसमें पूजन बेहद शुभ होगा। दूसरा मुहूर्त रात को 8:19 से 10:15 बजे तक है, जो कि वृषभ लग्न में स्थिर मुहूर्त है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 940 रुपये किलो तक बिका गोला
भाई दूज पर बहनों की ओर से भाई को टीका कर सूखा गोला भेंट कर लंबी आयु की कामना की जाती है। पर्व से पहले ही सूखे गोले के दाम एकाएक बढ़ गए हैं। रावतपाड़ा स्थित परचून दुकानदार मोहन अग्रवाल ने बताया कि सूखे गोले के दाम बीते वर्ष के मुकाबले 50 रुपये किलो अधिक हैं। बड़े सूखे गोले के दाम 300 और छोटे के दाम 270 रुपये किलो तक है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुक्रवार को पैकेट बंद सूखा गोला 940 रुपये किलो बिका।