खबर आगरा: मेले में घोड़े के दीवाने हुए लोग. घोड़े, ऊंट और खच्चर से भरा मेला. विदेशी भी पहुंचे – INA
आगरा। दीवाली के बाद भी बटेश्वर मेले की रौनक कम नहीं हुई है। ऊंट, घोड़े, गधे और खच्चर की खूब बिक्री हो रही है। उम्दा नस्ल के मवेशी खरीदने और बेचने में जानकार दिलचस्पी दिखा रहे हैं। शुक्रवार को बटेश्वर मेले में राजस्थान के अलवर के व्यापारी बांके मीणा की ऊंटों की जोड़ी निर्मोही और रागनी आकर्षण का केन्द्र रही। उन्होंने बताया कि बाड़मेरी ऊंट निर्मोही और बीकानेरी ऊंटनी रागनी के बीच जीजा-साली का रिश्ता है। उन्होंने बताया कि 20 ऊंट लाए थे। 15 बिक गये। चित्तौड़गढ़ के साबिर अली ने रागनी को 1.05 लाख रुपये में खरीद लिया। लेकिन रागनी के साथ निर्मोही चल दिया। आखिरकार उन्होंने रागनी को बेचने से इनकार कर दिया। किरावली के गब्बर सिंह खच्चर लेकर पहुंचे हैं। खच्चर शैतान की कीमत 2.50 लाख रुपये लगाई है। उन्होंने बताया कि आवाज से चोरों को पहचान लेता है और मालिक को जगा देता है। केदारनाथ की पहाड़ी पर दो लोगों को बैठा कर चढ़ जाता है। मेले में शैतान के दो लाख तक के खरीददार हैं। बिजनौर के गधा व्यापारी ने बताया कि 50 गधे लाए थे। जिनमें से 30 बिके हैं। ऊंटों की जोड़ी निर्मोही और रागनी आकर्षण का केन्द्र रही। इधर पशु मेले में गधे और खच्चर की जमकर खरीद हो रही है। ऊंटों की जोड़ी निर्मोही और रागनी आकर्षण का केन्द्र रही। इधर पशु मेले में गधे और खच्चर की जमकर खरीद हो रही है। मेले को देखने भारी तादात में विदेशी भी पहुंचे
Post Views:
18