यूपी- गुड्डू मुस्लिम से अतीक अहमद ने की थी एक खास डील… उमेश पाल हत्याकांड की पांचवीं चार्जशीट में हुआ खुलासा – INA

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने पांचवीं चार्जशीट दाखिल की है. यह चार्जशीट गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ के है. इसमें कई सारी बातें सामने आई हैं जिसमें पता चला कि अतीक ने कैसे गुड्डू मुस्लिम से डील की. तीनों अभियुक्तों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. ये तीनों लगभग डेढ़ साल से फरार हैं. उनके खिलाफ पूर्व में कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

24 फरवरी, 2023 को उमेश पाल और उनके 2 सरकारी गनर का मर्डर किया गया था. CCTV में दिखा था कि कैसे गुड्डू मुस्लिम ने उमेश और गनर राघवेंद्र सिंह पर बम से हमला किया था. वहीं, साबिर और अरमान ने कार में बैठे गनर संदीप निषाद पर राइफल और पिस्टल से गोलियां चलाई थीं.

तीनों आरोपियों की तलाश 14 राज्यों में हुई. मगर, STF को कामयाबी नहीं मिल सकी. चार्जशीट में पुलिस ने लिखा- अतीक अहमद गुजरात और उसका भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद थे. इसी बीच अतीक के बड़े बेटे उमर और अली को जेल भेजा गया, जिससे वो बौखला गया था. तब अतीक को लगने लगा कि पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा असद गैंग को उस तरह ऑपरेट नहीं कर पाएंगे जैसा पहले गैंग को ऑपरेट किया जाता था.

इसी बीच उमे शपाल की हत्या करने की प्लानिंग हुई. वो इसिलए ताकि अतीक की गैंग के सामने कोई टिकने की हिम्मत न जुटा पाए. अतीक के परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल था, लेकिन ऑपरेशन की सारी जिम्मेदारी अतीक ने गुड्डू बमबाद को सौंपी. उसे गुड्डू पर बहुत यकीन था. उस वक्त गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से ऐप फेसटाइम कॉल पर गुड्डू मुस्लिम की बात हुई.

एक समय गुड्डू जब लीवर की बीमारी से पीड़ित था तो अतीक ने ही 8 लाख रुपये खर्च कर उसका इलाज करवाया. इसलिए गुड्डू भी अतीक को बहुत मानता था. जब गुड्डू को उमेश पाल की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई तो वह खुश हो गया. वो चाहता था कि अतीक का ये काम करके वो उसा भरोसा जीत लेगा. अतीक ने गुड्डू पर असलहा मुहैया कराने से लेकर पनाह देना, मददगार तय करने की भी जिम्मेदारी सौंपी थी.

गुड्डू मुस्लिम से डील

इस हत्याकांड के बदले अतीन ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर से कुछ वादे किए थे. दरअसल, गुड्डू मु्स्लिम मीट कारोबार से जुड़ा था. तब अतीक ने गुड्डू को वादा किया था कि वो उसके बेटे को कंपनी के जरिए मीट कारोबार में विदेश तक पहुंचाएगा. अतीक ने यह भी वादा किया था कि गुड्डू ही आने वाले चुनाव में पूरी वसूली करेगा. सारा हिसाब-किताब उसी के हाथ होगा. शाइस्ता परवीन मेयर बनती हैं तो भी, नहीं बनती हैं तो भी, वही सारा हिसाब-किताब संभालेगा.

साबिर-अरमान से वादा

वहीं, दूसरी तरफ राजनीतिक विंग की बागडोर का वादा साबिर से किया था. तीसरे शूटर अरमान से वादा किया था कि उसे सरेंडर कराया जाएगा. इसके बाद सिविल लाइन में मार्केट का संचालन वही करेगा. अरमान से कहा गया था कि वह नफीस बिरयानी के यहां बैठकर कुछ खास नहीं कमा पा रहा है, इस हत्याकांड के बाद उसे सिविल लाइन में नफीस जैसे 10 लोगों के ऊपर काम करने का मौका मिलेगा.

फरार हैं आरोपी

फिलहाल मामले में आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश के बाद अब पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.


Source link

Back to top button