यूपी – UP: दिवाली पर बंटने के लिए आई मिठाई, डिब्बा खोला तो छूटे पसीने…नामी हलवाई भी ऐसा करेगा; नहीं हो रहा यकीन – INA
आगरा के शांति मांगलिक हॉस्पिटल प्रशासन ने श्री मोरमुकुट मिष्ठान भंडार कमला नगर से खरीदी मिठाई में फफूंद और दुर्गंध आने की शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से की है। शुक्रवार को टीम ने दुकान में जांच की लेकिन उन्हें मिठाई ठीक मिली।
मंगाई थी इतनी मिठाई
अस्पताल के मैनेजर घमंडी सिंह ने बताया कि 28 अक्तूबर को 55 किलो और 30 को 370 किलो मिठाई मंगवाई। 29 को मिठाई बांटी तो इसमें स्वाद अच्छा नहीं था। इस पर शिकायत की तो कहा कि गुणवत्ता सुधार लेंगे। 30 को आई मिठाई को 31 को वितरण किया तो उसमें कर्मचारियों-चिकित्सकों ने शिकायत किया कि पैकेट खोलने पर फफूंद और दुर्गंध आ रही है।
ये भी पढ़ें –
कलेजा भी दहल जाए: दरिंदों से बचने के लिए मासूम ने किया था संघर्ष, शरीर पर ऐसे घाव… देखकर कांप गए डॉक्टर
एफएसडीए के अधिकारी से की शिकायत
इसकी एफएसडीए के अधिकारी से फोन पर शिकायत की, लेकिन उन्होंने भी बिना नमूना लिए ही सब कुछ ठीक बता दिया। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत पर टीम को प्रतिष्ठान जांच के लिए भेजा। यहां फफूंद और दुर्गंध वाली मिठाई नहीं मिली। मिष्ठान भंडार की संचालिका तनु अग्रवाल ने बताया कि 26-27 अक्तूबर को मिठाई लेकर गए हैं। पैकेट पर तीन दिन में उपयोग करने के बारे में लिखा भी है। इसका कोई भुगतान भी नहीं किया है। मिठाई बदलवा भी दी है।