देश – IPL 2025: DC से रिलीज हुए इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टूट पड़ेगी RCB, लुटा देगी करोड़ों रुपये! #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. आरसीबी ने विराट कोहली सहित सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पास बरकररार रखा है. अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि RCB दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हुए एक खिलाड़ी को खरीदने की ताक में है. इस प्लेयर को वह कप्तानी सौंपने की तैयारी में भी है.
DC के खिलाड़ी पर RCB का निशाना
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने सिर्फ 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है. ऐसे में उन्हें पूरी टीम ही तैयार करनी है. ऐसे में खबर आ रही है की वह दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होकर मेगा ऑक्शन में पहुंचे ऋषभ पंत को खरीदने की ताक में है. बताया जा रहा है कि RCB पंत को खरीदना चाहती है, क्योंकि वह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाते हैं.
यदि ऋषभ पंत RCB में शामिल होते हैं, तो टीम के मिडिल ऑर्डर में मजबूती आएगी. इतना ही नहीं पंत की फिनिशिंग एबिलिटी के बारे में तो सभी जानते हैं, जो आरसीबी के लिए कारगर साबित हो सकती है.
ऋषभ पंत को सौंप सकते हैं कप्तानी?
IPL 2025 के लिए जब से आरसीबी ने विराट कोहली को फर्स्ट रिटेंशन के रूप में रिटेन किया है, तभी से खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने की ताक में है. हालांकि, अब तक RCB की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन, इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि विराट नहीं बल्कि आरसीबी मेगा ऑक्शन से ऋषभ पंत को खरीदकर उन्हें टीम की कमान सौंपने के बारे में सोच रही है.
पंत के पास कप्तानी का अनुभव है. हालांकि, उनकी कैप्टेंसी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी जीत दर्ज करने में नाकाम रही. अब देखने वाली बात होगी कि मेगा ऑक्शन में पंत किस टीम में जाते हैं.
RCB ने रिटेन किए सिर्फ 3 खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 प्लेयर्स को रिटेन किया है. विराट कोहली (21 करोड़), रजत पटीदार (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़) के नाम शामिल हैं. रिटेंशन के बाद RCB के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, जिससे उन्हें पूरी टीम को तैयार करना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली को नहीं बनाना चाहिए RCB का कप्तान, दिग्गज ने बताया बिलकुल बताई सटीक वजह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.