यूपी- गाजीपुर: गले में कंठी-माला, हाथ में डंडा-झोली, साधु के वेष में अलख जगा रहे थे मुस्लिम युवक – INA

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में साधु का वेष धरे तीन युवकों को संदिग्ध परिस्थिति में अरेस्ट किया गया है. यह तीनों युवक गले में कंठी माला और हाथ में डंडा झोली लेकर गांवों में भोलेनाथ का अलख जगा रहे थे. ग्रामीणों को इनकी हरकतों पर शक हुआ तो इनका पीछा किया. इसी दौरान पता चला कि यह तीनों ही मुस्लिम समुदाय के हैं. इसके बाद लोगों ने इन्हें पकड़ कर पहले तो पिटाई की और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. इन तीनों युवकों की पहचान पड़ोसी जिले मऊ में दोहरीघाट के रहने वाले सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद के रूप में हुई है.

मामला गाजीपुर के कासिमाबाद बाजार थाना क्षेत्र में सुकहां बाजार का है. शुक्रवार को दोपहर बाद आरोपी आबादी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में भीक्षा मांगते घूम रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों युवक जोगी के ड्रेस में भगवान भोलेनाथ का अलख जगाते हुए भीक्षा मांग रहे थे. हालांकि इनकी चाल ढाल और हरकतें देखकर साफ लग रहा था कि ये योगी नहीं हो सकते. ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई तो इनका पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान आशंका की पुष्टि हो गई.

पिटाई के बाद पुलिस को सौंपे आरोपी

इसके बाद ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ कर पिटाई की और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी किसी वारदात के इरादे से यहां आए हैं और वारदात से पहले रैकी कर रहे थे. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया और पूछताछ के बाद इन्हें अदालत में पेश किया है.कासिमाबाद बाजार के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी ने अपनी जो पहचान बताई है, उसका सत्यापन किया जा रहा है.

आरोपियों का बैकग्राउंड खंगाल रही पुलिस

इस संबंध में दोहरीघाट थाना पुलिस को भी सूचना देकर आरोपियों का बैकग्राउंड खंगालने को कहा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनका किसी वारदात से कोई संबंध नहीं है. उन्हें तो ये लगा कि साधु बनकर भिक्षा मांगते हुए वह अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसलिए उन लोगों ने जोगी का वेष धारण कर भीक्षा मांगना शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button