खबर आगरा: यूपी में अब महिलाओं के कपड़ों का नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर – INA

आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से आज महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के लिए कई अहम प्रस्ताव दिए गए हैं. इसके तहत अब महिलाओं के कपड़ों की माप महिला टेलर ही लेंगी. कोई भी पुरुष टेलर महिलाओं का माप नहीं लेगा. वहीं जिम के अंदर भी महिला ट्रेनर रखना जरूरी होगा. यूपी में महिलाओं के साथ हाल ही में हुए अपराधों को रोकने और बैड टच से बचाने के लिए आयोग ने यह प्रस्ताव दिया है.
आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि यह प्रस्ताव महिलाओं की सुरक्षा और उनके रोजगार के लिए महत्वपूर्ण होगा. मेरा अनुरोध है कि जिम में महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर और महिलाओं की नाप लेने के लिए महिला टेलर ही रखी जाए. उन्होंने कहा कि पहले ब्यूटी पार्लर में सिर्फ महिला कर्मचारी ही होती थीं, पर अब पुरुश कर्मचारी भी होने लगे हैं. यहां तक कि आज ब्राइडल मेकअप भी पुरुष कर्मचारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि अगर किसी महिला को पार्लर में पुरुष कर्मचारी की सेवाएं लेनी हैं तो इसबात को लिखकर देना होगा. उन्होंने कहा कि पार्लर, जिम और टेलर के यहां पुरुष कर्मचारी होने पर इसका सत्यापन पुलिस द्वारा किा जाए. इस प्रस्ताव का आयेाग के सभी सदस्यों ने समर्थन किया है.

Post Views:
19


Credit By . . .

Back to top button