देश – दिवाली के बाद वापसी के लिए मारामारी शुरू, रेलवे ने शुरू की 25 स्पेशल ट्रेन, देख लें शेड्यूल #INA
Festival Special Train: दीपावली के मौके पर दर्जनों त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इसके बाद अब वापसी के लिए मारामारी शुरू हो गई है. लोग अपने काम पर वापस जाना चाहते हैं, ऐसे में अब रिजर्वेशन न मिल पाने की वजह से परेशान हो रहे हैं. लिहाजा कई लोग ट्रेनों के अलावा दूसरे साधनों से वापस काम पर जाने का जुगाड़ भी बिठा रहे हैं. दिवाली पर बढ़े यात्री भार के हालातों को कंट्रोल में करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) आज 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण का कहना है कि त्यौहार के मौके पर यात्रीभार बढ़ चुका है, ऐसे इसको काबू में करने के लिए NWR शनिवार यानी 2 नवंबर को 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. ये ट्रेनें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से देश के बड़े शहरों के लिए संचालित की जा रही हैं. इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल पूर्व में जारी हो चुका है. दिवाली मनाने घर आए यात्री वापस जाने के लिए इन ट्रेनों के जरिए अपनी यात्रा आराम से तय कर सकते हैं.
आज दोपहर बाद ये स्पेशल ट्रेन चलाई गई
01. 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल दोपहर 02.10 बजे
02. 04823 जोधपुर-मऊ स्पेशल शाम 05.30 बजे
03. 09657 दौरई (अजमेर)- बढ़नी स्पेशल दोपहर 03.00 बजे
04. 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शाम 05.50 बजे
05. 05098 दौरई (अजमेर) -टनकपुर स्पेशल शाम को 4.05 बजे
06. 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल दोपहर 03.05 बजे
07. 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रात को 11.45 बजे
08. 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल दोपहर 01.05 बजे
09. 04802 जयपुर-सीकर स्पेशल शाम को 07.25 बजे
10. 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल दोपहर में 03.05 बजे
11. 04853 सीकर-लोहारू स्पेशल रात को 08.50 बजे
12. 09640 रोहतक-मदार (अजमेर) स्पेशल दोपहर 13.20 बजे
13. 04879 बाड़मेर- मुनाबाव स्पेशल शाम को 05.15 बजे
14. 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल दोपहर 03.00 बजे
15. 0973, जयपुर-भिवानी स्पेशल शाम को 04.05 बजे
ये ट्रेनें सुबह रवाना हुई
01. 04715 बीकानेर- शिर्डी साईंनगर स्पेशल दोपहर 12.10 बजे
02. 06588 भगत की कोठी (जोधपुर)- एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल तड़के 05.00 बजे
03. 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल सुबह 06.15 बजे
04. 04801 जयपुर-सीकर स्पेशल सुबह 07.30 बजे
05. 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल सुबह 09.10 बजे
06. 04854 लोहारू-सीकर स्पेशल सुबह 04.20 बजे
07. 09639 मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल सुबह 04.30 बजे
08. 04880 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल सुबह 06.00 बजे
09. 09637 रेवाडी-रींगस स्पेशल सुबह 11.40 बजे
10. 09733 भिवानी-जयपुर स्पेशल सुबह 07.00 बजे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.