यूपी – सेहत की बात: तेजी से पांव पसार रहीं संक्रामक बीमारियां, सांस रोगी की मौत… 192 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या – INA
उत्तर प्रदेश के गोंडा में संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। रात में ठंड होने से सांस मरीजों की मुश्किल बढ़ गई है। शनिवार शाम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक सांस मरीज की मौत हो गई है। वहीं पांच नए मरीजों के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 192 पहुंच गई है। जबकि वहीं इतनी ही संख्या में संभावित डेंगू मरीज झोलाछाप व निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं।
तरबगंज के गिरधरपुर निवासी शैलेश (27) को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने महाराजा देवी बख्श सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक महीने भर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाए जाने के बावजूद संक्रामण बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-
खुशखबरी: छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार वालों को मिलेगी राहत; पढ़ें टाइम टेबल और रूट चार्ट