यूपी – अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार: बोले- भाजपा राज में मीडिया के 'मनोबल के एनकाउंटर' का अपनाया जा रहा हर हथकंडा – INA

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार की हत्या और पत्रकारों को निर्वस्त्र करके पीटना मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। 

सपा मुखिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। इसमें लिखा कि एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना, भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला उचित नहीं, बेहतर सुधार का जरूरत


एक वीडियो भी किया पोस्ट

उन्होंने . लिखा कि मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा। इसके साथ बी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो हमारपुर जिले का बताया जा रहा है। अखिलेश यादव के पोस्ट करने के बाद लोग इस पर कमेंट करके अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।  

यह भी पढ़ेंः- UP: एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे… के मंत्र पर काम कर रही भाजपा, डिप्टी सीएम केशव बोले- उपचुनाव में जीत 2027 का आधार बनेगी
 


फतेहपुर में ANI के पत्रकार की हत्या को बताया अंधेरनगरी

इससे दो दिन पहले सपा मुखिया ने फतेहपुर जिले में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में एक्स पर पोस्ट करके सरकार को घेरा था। लिखा था कि उप्र में अतिभ्रष्ट शासन के चिराग के नीचे भ्रष्ट प्रशासन का अंधेरा नहीं, अंधेरगर्दी है। फतेहपुर में ANI के एक पत्रकार की चाकू-गोली मारकर की गई ‘हत्या’, यूपी को भाजपा के शासनकाल में अंधेरनगरी बनाने में एक और काले अध्याय के रूप में जुड़ गई है। 

यह भी पढ़ेंः-सेहत की बात: तेजी से पांव पसार रहीं संक्रामक बीमारियां, सांस रोगी की मौत… 192 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या
 


बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया- अखिलेश

उन्होंने . लिखा था कि उप्र में जनता देख रही है कि किस तरह हर शहर, गली, मोहल्ले में जमीनों पर कब्जे, प्लाटिंग, रंगदारी-वसूली में भाजपाई लोग संलिप्त हैं। हर अपराध और गोरखधंधे के पीछे शासन से नालबद्ध संबंध रखने वाले भाजपा के ही गुर्गे हैं। भाजपा सरकार ने अपनी बेईमानी में पुलिस को पार्टनर बना लिया है। जो पुलिसवाले ईमानदारी-जिम्मेदारी से काम करना चाहते हैं, उन्हें केंद्रीय भूमिका से दूर भेजकर साइड लाइन कर दिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button