देश – छठ पर जाना है घर, नहीं मिल रही ट्रेन में सीट तो अपनाएं ये तरीका, रेलवे ने किया खास इंतजाम, जानें डिटेल्स #INA

Chhath Special :  त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी चल रही है. शायद ही किसी रूट की कोई ट्रेन हो, जिसमें सीट मिल जाए. यदि आपको भी छठ पर घर जाना है. साथ ही आपके सामने भी सीट का संकट है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रेलवे ने छठ पर घर जाने के लिए यात्रियों के लिए खास इंतजाम किये हैं. रेलवे का तरीका अपनाकर आपको आसानी से सीट मिल जाएगी. यही नहीं रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है. जिसके चलते आपको सफर कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही त्योहार से लौटने के लिए भी सरकार ने खास इंतजाम किये हैं…

यह भी पढ़ें : Gold Price: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 27700 में खरीदें प्रति 10 ग्राम! दुकानों की पर लगी भीड़

छठ पर रेलवे की स्पेशल प्लानिंग

ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को त्योहारों के अवसर पर उनके अपनों से मिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की है. भारतीय रेलवे ने इस साल कुल 7500 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. सभी स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग कई दिनों से शुरू है. ये ट्रेनें पिछले साल की अपेक्षा में लगभग डेढगुनी से भी ज्यादा है.. 3 नवंबर 2024 को रेलवे ने 188 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाईं. 4 नवंबर 2024 को 185 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

4 नवंबर को चलाई जा रही कुछ स्पेशल ट्रेनें 

04078 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस 
040 32 आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस 
04058 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
02246 निज़ामुद्दीन पटना एक्सप्रेस 
04526 सरहिन्द सहरसा एक्सप्रेस 
02270 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस 
01009 लोकमान्य तिलक दनापुर एक्सप्रेस 
01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 
02832 भुबनेस्वर धनबाद एक्सप्रेस 
08520 विशाखापट्टनम दानापुर एक्सप्रेस 
01481 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 
01143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर 
01025 दादर बॉलिय एक्सप्रेस 
02398 आनंदविहार गया एक्सप्रेस 
02394 नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस 
03256 आनंद विहार पटना एक्सप्रेस 
03258 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 
05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 
05290 पुणे मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस 
05284 आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस 
03131 सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस 
03414 नई दिल्ली मालदा एक्सप्रेस 
03502 कटिहार आसनसोल एक्सप्रेस 
03504 पटना आसनसोल एक्सप्रेस 
03045 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस 
03511 आसनसोल पटना एक्सप्रेस 
05186 यसवंतपुर छपरा एक्सप्रेस 
05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा 
 05194 एम सी तुसार महाजन छपरा एक्सप्रेस 
05194 लोकमान्य तिलक टर्मिनल छपरा 
05284 आनंदविहार मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस 
05743 कटिहार छपरा एक्सप्रेस 
05744 छपरा कटिहार एक्सप्रेस

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button