खबर शहर , Lok Sabha Election Voting: छठें चरण में वोटिंग के लिए लोगों में गजब का उत्साह, तस्वीरों में देखें- खुशी की झलक – INA
विस्तार
Follow Us
पूर्वांचल के भदोही, आजमगढ़ और जौनपुर लोकसभा की कुल पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। इन जिलों में कई बूथों पर महिला वोटरों की संख्या देखी गई। बताया कि वोट देने के बाद ही घर का काम किया जाएगा। दूसरी तरफ, प्रशासनिक स्तर से भी व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। आइए फोटों के माध्यम से देखें कुछ झलकियां…
मोहम्मद जमा खान, उम्र -79 वर्ष, 73 लोकसभा, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
मिथिलेश, फूलपुर आजमगढ़।
आफताब आलम, उम्र-43, निजामाबाद, आजमगढ़।
अश्वनी पाण्डेय, उम्र 27 वर्ष, लोकसभा सीट, जौनपुर सदर, जौनपुर।
हर्ष वर्धन, उम्र 49 साल, 347 आजमगढ़।
पिंडरा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालकर आती मछली शहर सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज।
बुजुर्ग शिवनाथ, उम्र 90, आजमगढ़ लोकसभा के लिए पहुंचे मतदान करने।
जय कुमार सिंह, उम्र 55, बूथ संख्या 223, लोकसभा भदोही।
इसराइल जाने से पहले वोट देने का 2024 में एक और मौका मिला लाल बहादुर खालिसपुर, बिलरियागंज, आजमगढ़।
विशाल तिवारी लोकसभा क्षेत्र भदोही।
मतदान देने के बाद पत्नी कुसुम के साथ संदीप विश्वकर्मा, लोकसभा भदोही, जनपद भदोही।
दिव्यांश भट्ट, उम्र 23, लोकसभा सीट भदोही, जनपद भदोही।
भदोही लोकसभा के लिए मतदान के बाद दिव्यांश का परिवार।