खबर शहर , UP: मथुरा में यातायात के सभी प्लान हुए फेल, वाहनों की लगी कतारें…जाम में घंटों लोग फंसे रहे – INA
मथुरा में भैयादूज के अवसर पर रविवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। भैया दूज पर भाइयों के घर पहुंचने के लिए बहनों को काफी इंतजार करना पड़ा। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। कई स्थानों जाम में कई एंबुलेंस फंसने की बात भी सामने आई है। यह स्थिति नगर के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी रही।
शहर में कृष्णा नगर, भूतेश्वर, गोवर्धन चौराहा, नरहौली तिराहा, टाउनशिप तिराहा, औरंगाबाद तिराहा, मंडी समिति, सदर रोड, टैंक चौराहा पर सुबह से शाम तक वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम के हालात बन गए। यातायात व्यवस्था सही करने के लिए लगाए गए पुलिस कर्मी भी जाम खुलवाने में विफल नजर आए।
वाहनों की लंबी कतारें
कोसीकलां के पुरानी जीटी रोड, शेरगढ़ मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सबसे ज्यादा दिक्कत बाईपास तिराहे, लिंक रोड, नंदगांव रोड रेलवे पुल, आंबेडकर पार्क, गोपाल बाग के पास रही। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि त्योहार पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। उधर, बलदेव में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
ये भी पढ़ें –
UP: बैल्डिंग कारीगर की निकली सिर कटी लाश, पत्नी ने तीन दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप…बताई रंजिश की वजह
चारों ओर भीड़
चारों ओर भीड़ दिखाई दी। नरहौली चौराहा, अवैरनी चौराहा, कैलाश रोड, मोती बाजार शिवरतन बाजार, हथकौली रोड, जटौरा मार्ग पर व्यवस्थाएं धराशाई नजर आईं। मुख्य बाजार, मंदिर मार्ग पर दुपहिया वाहनों से जाम लग गया। सब्जी मंडी व सिंह पौर द्वार में वाहन आ जाने से जाम लग गया। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि वाहनों को जल्दी निकलने की होड़ में थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था।
टैंटीगांव में भी बुरा हाल
वहीं, टैंटीगांव में लगे जाम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। नौहझील-राया मार्ग व खैर-टैंटीगांव मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। राया में जाम के कारण वाहन घंटों रेंगते रहे। थाना प्रभारी अशोक कुमार, निरीक्षक अपराध दिनेश कुमार और कस्बा प्रभारी निशांत पायल ने मुख्य मार्गों व चौराहों पर खड़े टेंपो, डग्गामार वाहन सहित ढकेलों को हटवाकर राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराया गया।