खबर आगरा: कुएं में गिरे 55 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला – INA

आगरा। आगरा के किरौली गांव में एक कुएं के अंदर 13 फुट लंबा 55 किलोग्राम का अजगर गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला है। उसे चिकित्सकीय निगरानी के बाद प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। वहीं, मथुरा में तीन अलग-अलग स्थानों से अजगरों को सुरक्षित पकड़ा है। गांव के पास बने कुएं में ग्रामीणों ने एक अजगर को गिरते हुए देखा। उन्होंने तत्काल प्रभाव से वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम को सूचना। बचाव दल की टीम गांव पहुंच गई। अजगर को कुएं से बाहर निकालने के लिए अनूठा तरीका अपनाया।
एक कार्यकर्ता ने कुएं में एक जूट का बैग डाल दिया। दूसरे कार्यकर्ता ने अजगर को धीरे- धीरे बैग के पास अजगर को धकेलना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत में अजगर बैग के अंदर आ गया। उन्होंने सुरक्षित उसे बाहर निकाला। चिकित्सकीय निगरानी में वो स्वस्थ था, जिसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। इधर, मथुरा के कुरकुंडा में एक 10 फुट लंबा भारतीय रॉक पाइथन आलू के खेत में दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Post Views:
20


Credit By . . .

Back to top button