खबर आगरा: सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर जोनल प्रभारी सहित 4 को नोटिस – INA
आगरा। शहर की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने सोमवार को वरिष्ठ जोनल प्रभारी सहित चार अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। सफाई नायक को निलंबित करने के साथ एक एसएफआई का वेतन रोका गया है। सोमवार को नगर आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई थी। शाहगंज क्षेत्र में ठेकेदार ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया था। इस पर ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।नगर आयुक्त ने अंकित खंडेलवाल ने निरीक्षण में पाया कि कोठी मीना बाजार सत्तो हलवाई के समीप नाले का चैंबर कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया था। इस पर ठेकेदार पर जुर्माना किया गया है।
थाना सिंकदरा के सामने रोड पर गंदगी पाये जाने पर क्षेत्रीय एसएफआई मुहम्मद इकबाल को वहां की समुचित सफाई कराने और सिकंदरा ओवर ब्रिज पर धूल पाये जाने पर मैकेनिकल स्वीपिंग कराने और आवास विकास परिषद के सामने खाली प्लॉट में पड़े कूड़े के उठान के निर्देश उन्होंने दिये। सिकंदरा बोदला मार्ग पर डिवायडर पर पेंट कराने और सुजूकी शो रूम के निकट से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश भी उन्होंने निर्माण अभियंता एवं प्रभारी अतिक्रमण को दिये। बोदला चौराहे पर मुख्य सड़क से कूड़ा उठाकर खाली प्लॉट में डाले जाने पर प्रभावी कार्यवाही करने और चौराहे के समीप मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा गंदगी करने पर संबंधित एसएफआई को चालान करने का निर्देश दिया गया।
नामनेर में एसआर हॉस्पिटल के द्वारा संचालित की जा रही अवैध पार्किंग हटाने के साथ अटल चौक कैंट स्टेशन रोड के दोनों ओर गंदगी करने वालों का चालान करने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त को कई स्थानों पर धूल उड़ती मिली। कहीं गंदगी मिली। कमालखां में नरीपुरा के निकट ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा न डालकर क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बाहर कूड़ा डाला जा रहा था जिससे गंदगी हो रही थी। इस प्रकार की लापरवाही पर नगर आयुक्त ने एसएफआई संजीव उपाध्याय, मनोज पाल, इंद्रपाल और मुकेश सिंह के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान ओर वरिष्ठ जोनल प्रभारी सरिता सिंह को कारण बताओ नोटिस करने के साथ ही सफाई नायक विनोद बिरयानी को सस्पेंड किया है।
इसके अलावा एसएफआई प्रदीप गौतम का वेतन रोकने के निर्देष भी दिये हैं। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, जेडएसओ ताजगंज महेन्द्र सिंह, सभी क्षेत्रीय एसएफआई, सहायक अभियंता दीपांकर सिंह और जेई पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
Post Views:
22