यूपी – UPPSC: पीसीएस और आरओ-एआरओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षाओं में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, आयोग ने जारी किया फॉर्मूला – INA

UPPSC Normalization Formula: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (
UPPSC
) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS) और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (
UPPSC RO ARO
) की तिथियों की घोषणा कर दी है। दोनों भर्ती परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं एक से अधिक पालियों में आयोजित होंगी। ऐसे में, आयोग ने घोषणा की है कि इन भर्ती परीक्षाओं में मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा।

आयोग ने यह भी बताया है कि उम्मीदवारों का प्रतिशत स्कोर कैसे निकाला जाएगा। इसके लिए इस्तेमाल होने वाला फॉर्मूला भी प्रकाशित किया गया है। खबर में नीचे फॉर्मूला समझाया भी गया है।

 


UPPSC PCS Prelims Exam Date 2024: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तिथि

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर 2024 में किया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित होगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी। 


UPPSC RO ARO Exam Dates: 22, 23 दिसंबर को होगी आरओ-एआरओ परीक्षा

आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा। दोनों दिनों को मिलाकर परीक्षा का आयोजन कुल तीन पालियों में किया जाएगा। तीसरी पाली की परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर को किया जाएगा। 22 दिसंबर को प्रथम पाली सुबह 09:00 से 12:00 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक तथा 23 दिसंबर को तृतीय पाली की परीक्षा 09:00 से 12:00 बजे तक होगी।


नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला भी जारी 

परीक्षा तिथियां जारी करने के साथ ही आयोग ने एक से अधिक शिफ्टों में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला भी जारी कर दिया है। आयोग ने कहा है कि विशेषज्ञों की समति ने अदालती आदेशों का गहन अध्ययन कर उपरोक्त फॉर्मूले की सिफारिश की थी।


क्या है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

इस फॉर्मूले के अनुसार, किसी उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर जानने के लिए उसके द्वारा हासिल किए अंको के बराबर या उससे कम अंक हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों की संख्या और उस शिफ्ट में उपस्थित कुल उम्मीदवारों की कुल संख्या के भागफल को 100 से गुणा करना होगा।

बेहतर समझ के लिए मान लीजिए j शिफ्ट के किसी उम्मीदवार ने X अंक हासिल किए। इस शिफ्ट में कुल N उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। तब उस उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर जानने के लिए पहले X के बराबर या इससे कम अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या को N, यानी उस शिफ्ट में उपस्थित कुल उम्मीदवारों की संख्या से भाग देना होगा। अब भागफल में 100 से गुणा करने करने पर उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर प्राप्त हो जाएगा।

आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों के प्रतिशत स्कोर दशमलव के बाद छह अंको (00.000000%) तक हो सकते हैं। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button