खबर शहर , विश्व मधुमेह दिवस 2024: कमर के साइज से जानें डायबिटीज होगी या नहीं…महिला और पुरुष के लिए ये हैं संकेत – INA
कमर का बढ़ता आकार बीमारियों की दस्तक दे रहा है। महिलाओं की कमर 35 और पुरुषों की कमर का आकार 40 हुआ तो मधुमेह का खतरा तीन गुना तक है। ऐसे लोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग भी मिल रहा है। आगरा डायबिटीज फोरम के अध्ययन में इन बीमारियों के लिए खराब फिटनेस, प्रदूषण, प्रदूषित भोजन सामग्री, डिब्बा बंद सामग्री को बड़ी वजह बताया है।
फोरम के सचिव डॉ. सुनील बंसल ने बताया कि मधुमेह के मरीजों मेें करीब 30 फीसदी महिलाओं की 35 इंच और पुरुषों की कमर 40 इंच से ज्यादा है। इनमें उच्च रक्तचाप और हृदय रोग भी मिल रहा है। आगरा में मधुमेह के करीब 9 फीसदी मरीज हैं, जिनमें 5.5 फीसदी शहरी और 3.5 फीसदी ग्रामीण हैं। इतने ही प्री-डायबिटीज के मरीज हैं। हाल ये है कि 25-40 साल के 30 फीसदी मरीज हैं, जो 10-15 साल पहले आंकड़ा आधे से भी कम था। इनके पीछे फास्ट फूड, प्रदूषण, फल-सब्जी में कीटनाशक का उपयोग, धूम्रपान-एल्कोहल, डिब्बाबंद सामान, खराब फिटनेस मुख्य वजह हैं।