देश – Pollution: छठ में दिल्ली की हालत खराब, 400 के पार हुआ प्रदूषण स्तर; जानें राजधानी के हालात #INA

देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की चपेट में है. राजधानी का प्रदूषण स्तर और हवा में घुला हुआ जहर लोगों को डरा रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. आंखों में जलन और गले में खराश की समस्या भी सामने आ रही है. छठ महापर्व के दौरान हवा में घुला जहर लोगों के लिए समस्या पैदा कर रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है. 

ऐसा रहा दिल्ली के विभिन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर

सीपीसीबी के आंकड़ों की मानें तो सुबह सात बजे मुंडका में एक्यूआई 419, बवाना में 412, अशोक विहार में 398, जहांगीरपुरी 398, रोहिणी में 395, पंजाबी बाग में 388, सोनिया विहार में 381, आरकेपुरमा में 373, बुराड़ी में 370, द्वारका सेक्टर आठ में 355, नजफगढ़ में 354 और आईटीओ में 327 दर्ज किया गया.  

एक्यूआई की विभिन्न श्रेणियां

बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 से 200 के बीच एक्यूआई मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच एक्यूआई बहुत खराब, 401 से 450 के बीच एक्यूआई गंभीर, 450 से ऊपर के एक्यूआई को बहुत गंभीर माना जाता है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana की नहीं मिलेगी 19वीं किस्त, अगर नहीं करवाया अब तक यह काम

800 मीटर रही विजिबिलिटी

मंगलवार को एक्यूआई लगातार 370 के ऊपर खराब श्रेणी में रहा. हालांकि, सोमवार की तुलना में आठ अंक की कमी दर्ज हुई है. मंगलवार सुबह 6.30 बजे सफदरजंग में विजिबिलिटी 800 मीटर रही. आनंद विहार सहित अन्य इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. एनसीआर में दिल्ली के बाद गुरुग्राम सबसे प्रदूषित रहा. दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में रही. मौसम विभाग की आशंका है कि छठ पूजा में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर तापमान में अधिक गिरावट होती है तो दिल्ली गैस चैंबर बन सकती है. 

अलग-अलग दिशाओं से चलेगी हवाएं

आईआईटीएम के अनुसार, हवाएं मंगलवार को विभिन्न दिशाओं  से चली हैं. इस दौरान हवा की स्पीड चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रही. बुधवार को भी हवाएं विभिन्न दिशाओं से चल सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को भी हवा के विभिन्न दिशाओं से चलने का अनुमान है. इस दौरान हवा की स्पीड चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘जजों पर शक करना व्यवस्था को बदनाम करना है’, PM मोदी के घर आने पर CJI ने तोड़ी चुप्पी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button