यूपी – वाराणसी जिला अस्पताल: ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर और कर्मचारियों को पीटा, तोड़फोड़ के बाद जबरन मरीज को लेकर चले गए – INA
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार की शाम एक मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद तीमारदारों ने हंगामा किया। इस दौरान डॉक्टर और कर्मचारियों की पिटाई की और तोड़फोड़ की। घटना के बाद तीमारदार मरीज को जबरन लेकर चले गए।
ट्रॉमा सेंटर में 60 वर्षीय महिला मरीज को मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे परिजन लेकर आए। मेडिकल आफिसर डॉ. परवेज अहमद ने इलाज शुरू किया। परिजनों ने बताया कि महिला की पहले से डायलिसिस चल रही थी। डॉक्टर ने ब्लड प्रेशर नियंत्रण आदि के लिए इंजेक्शन लगाया।
परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद महिला मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। उधर डॉ. परवेज का कहना था कि इंजेक्शन लगाने के साथ ही महिला को सीपीआर दिया गया। इस बीच तीमारदारों ने मेरे साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की। बीपी, ऑक्सीजन की जांच के बाद वहां लगे मॉनीटर को तोड़ दिया। साथ ही मरीज को लेकर चले गए।
ट्रॉमा सेंटर के सामने है पुलिस चौकी, नहीं दिखे पुलिसकर्मी