देश – छठ महापर्व पर यमुना में शुरू हुआ महा सफाई अभियान, कालिंदी कुंज पर सफेद झाग को खत्म करने की कोशिश #INA

Delhi Yamuna Pollution: (रिपोर्ट- राहुल डबास) छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में यमुना का प्रदूषित जल श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बना हुआ है. हालांकि इस बीच दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई का महा अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली जल बोर्ड के दल के साथ कालिंदी कुंज में विशिष्ट रसायनों के जरिए जाग को खत्म कर रहे हैं. इसके बाद आम दिनों की तुलना में कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में सफेद झाग काफी कम नजर आ रहा है.

हमेशा साफ रहनी चाहिए यमुना

बावजूद इसके सवाल वहीं बना हुआ है कि सिर्फ त्योहारों के दिन ही ऐसा अभियान क्यों चलाया जाता है, जबकि यमुना को हमेशा के लिए निर्मल बनाने की कोशिश क्यों नहीं की जा रही. क्योंकि छठ मैया को मां के रूप में पूजा जाता है, वैसे ही यमुना की भी मां के रूप में ही आराधना वैदिक काल से होती आ रही है. तो यमुना के साथ ऐसा भेदभाव क्यों होता है.

ये भी पढ़ें: EPFO खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर अकाउंट में जमा होंगे 50,000 रुपए ! विभाग ने बनाई सूची

पर्यावरण मंत्री ने यूपी सरकार पर लगाया आरोप

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कालिंदी कुंज में मौजूद सफेद झाग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदा ठहराया‌, उनके अनुसार गौतमबुद्धनगर के इंडस्ट्रियल कचरे से निकले रसायन ही यमुना को अत्यधिक प्रदूषित कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हम उचित रसायनों के जरिए यमुना को साफ करें, जबकि बीजेपी यमुना की स्थिति के पीछे आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहरती है.

ये भी पढ़ें: Pollution: छठ में दिल्ली की हालत खराब, 400 के पार हुआ प्रदूषण स्तर; जानें राजधानी के हालात

1000 स्थानों पर मनाया जाएगा छठ महापर्व

मौजूदा समय में कालिंदी कुंज घाट पर दिल्ली पुलिस की भी मौजूदगी है और इस घाट पर गणेश विसर्जन, छठ माता की आराधना समित किसी भी तरह की धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा है. बता दें कि दिल्ली में आईटीओ समेत लगभग 1000 स्थान पर छठ पर्व मनाया जा रहा है. बता दें कि इन दिनों दिल्ली में यमुना का पानी में सफेद झाग की मात्रा काफी अधिक हो गई है. लेकिन सफाई अभियान शुरू होने के बाद इसमें थोड़ी से कमी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button