यूपी – UP News: उधर लखनऊ में आंदोलन कर रहे थे 177 सीएचओ… इधर सीएमओ ने उड़ा दिया वेतन; ऑनलाइन हाजिरी कर रहे विरोध – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिले में खुले सभी 177 आरोग्य मंदिर शनिवार को भी बंद रहे। यहां तैनात सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) लखनऊ में आंदोलन करने पहुंचे। ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने वाले दिनों का मानदेय काटने के आदेश दिए। सात दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले सीएचसओ की सेवा समाप्ति का प्रस्ताव स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखने की बात कही।

गांवों में खुले उप स्वास्थ्य केंद्रों को आरोग्य मंदिर में बदला गया है। इन सभी पर सीएचओ की नियुक्ति की गई है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश हैं, लेकिन सीएचओ इसका विरोध कर रहे हैं। सीएचओ पिछले 17 दिनों से हाजिरी नहीं लगा रहे हैं।


शनिवार को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में समस्त सीएचओ आरोग्य मंदिरों पर ताला जड़ कर लखनऊ पहुचं गए। यहां पर आंदोलन जारी रखने की हुंकार भरी। जिस कारण ग्रामीणों को उपचार लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ा। मामले की गंभीरता पर समस्त सीएचओ का वेतन काटने के आदेश दिए। यह वेतन उस अवधि का कटेगा, जब से उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगायी है।
 


वेतन काटने के निर्देश

ऑनलाइन उपस्थिति न लगाने वाली अवधि का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। आठ दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहते हैं तो सेवा समाप्ति का प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखा जाएगा। -डॉ. रामबदन राम, सीएमओ


Credit By Amar Ujala

Back to top button