यूपी – Atul Maheshwari Scholarship: परीक्षा 10 नवंबर को, एग्जाम के लिए भारी उत्साह, विद्यार्थी दिन-रात कर रहे तैयारी – INA

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर अलीगढ़ के विद्यार्थियों में भारी उत्साह है। यह परीक्षा 10 नवंबर को ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल व शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में होगी। जिन स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन स्कूलों का प्रबंधन भी बच्चों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कह रहा है। श्री उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को परीक्षा को लेकर जानकारी दी गई।

परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जो एक घंटे की होगी। कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों को 50-50 हजार और कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कुल 46 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति से उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी।

छात्रवृत्ति की परीक्षा की जानकारी देती उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रियंका जैन

अमर उजाला विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित कर रहा है। इसके लिए बधाई देते हैं। जरूरतमंद विद्यार्थी छात्रवृत्ति से शिक्षा में . बढ़ सकते हैं।– श्याम कुंतैल, प्रधानाचार्य, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल

परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कराना स्कूल के लिए गौरव की बात है।– शालिनी महलवार, निदेशक, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल

परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है। छात्रवृत्ति की परीक्षा में मेरे कॉलेज से भी छात्र बैठेंगे। वह परीक्षा में सफल हों, इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं।– डॉ. कौशलेंद्र यादव, प्रधानाचार्य, डीएस इंटर कॉलेज

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में यहां की छात्राएं भी बैठेंगी। परीक्षा में छात्राएं सफल होंगी। मेरी शुभकामनाएं सभी छात्राओं के लिए है।– डॉ. प्रियंका जैन, प्रधानाचार्या, श्री उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज


Credit By Amar Ujala

Back to top button