खबर आगरा: ट्रेन के डिब्बे में लगाई थी आग, जीआरपी ने दो को दबोचा – INA

आगरा। कैंट स्टेशन के यार्ड में खड़ी आगरा अहमदाबाद ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस मामले में जीआरपी ने दो लोगों को पकड़ा। उनसे पूछताछ में पता चला कि वो ट्रेनों में चोरी करते हैं। उस दिन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बैग चुराया था। यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में बैग का सामान निकालकर उसमें आग लगा दी थी। सीओ जीआरपी एनएच नकवी ने बताया कि 25 अक्टूबर को आगरा कैंट स्टेशन के यार्ड में खड़ी अहमदाबाद आगरा एक्सप्रेस के कोच में आग लग गई थी। जीआरपी ने जब यार्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक युवक कोच में जाता और उतरता दिखाई दिया। इसके बाद जीआरपी ने सर्विलांस के जरिए युवक का पता लगाया जीआरपी ने युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि उसने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक बैग चोरी किया था। बैग को लेकर वो यार्ड में खड़ीट्रेन में आ गया। बैग से उसने लैपटाप और मोबाइल निकाल लिया। इसके बाद उसने बोगी के टायलेट में बैग व अन्य सामान में आग लगा दी। इससे ही पूरी बोगी में आग लग गई थी। आरोपी के पास से चोरी किया गया लैपटाप बरामद किया गया था। लैपटाप चोरी कामुकदमा भी कैंट थाने पर दर्ज किया गया था। लैपटाप को उसने एक दुकानदार को बेचा था गिरफ्तार व्यक्ति का नाम फैजान पुत्र मुबीन, उम्र 22 वर्ष अकित पुत्र राकेश, बरामद माल एवं कीमत एक एप्पल कंपनी का लैपटॉप अनुमानित कीमत 1,20,000/- रुपये है।

Post Views:
19


Credit By . . .

Back to top button