यूपी – By Election in UP : अखिलेश ने BJP पर किया सियासी तंज, बोले- मटन युद्ध इतिहास में हो गया दर्ज – INA
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार की शाम पड़री के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटरमीडिएट कालेज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान एनडीए पर निशाना साधते हुये कहा कि ये एनडीए वाले लोग नकारात्मक है। एनडीए की शुरुआत एन से होती है। एन मतलब नकारात्मक। ये केवल हमारे आपके लिये नहीं बल्कि दलित, पिछड़ो, आदिवासियों, अल्पसंख्क और आधी आबादी के लिये भी नाकारात्मक है।
उन्होंने . कहा कि मुख्यमंत्री को मृदुभाषी होना चाहिये, पर ये कटु भाषी है। झूठा प्रचार कर रहे है। भाजपा के एजेंडे में नौकरी नहीं है। नौकरी इसलिये एजेंडे में नहीं है क्योंकि आरक्षण इनके एजेंडे में नहीं है। इसलिये जानबूझ कर नौकरियां उलझाते है।
प्रश्नपत्र को बदल देते है। अगर नौकरी मिल भी गई तो मामला कोर्ट पहुंच जाता है। जब तक देश व प्रदेश में भाजपा है, संविधान और देश को खतरा रहेगा। पीडीए प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद के पक्ष में जनसभा में कहाकि मतदान पूरी सावधानी के साथ करना है। सीएम के लगातार दौरे पर तंज कसते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को इतनी बार नहीं आना होता, अगर उन्होंने सात वर्ष में कुछ काम किया होता।
उत्तर प्रदेश की और दिल्ली वालों की सरकार कितने वर्षों से चल रही है। उसके बाद भी पूरी सरकार इस चुनाव में लगी है। जब उनको पता चल गया कि जनता उनका साथ नहीं दे रही है तो उन्होंने अधिकारियों को . कर दिया, पर अधिकारी व कर्मचारी मन ही मन ये जान गये है कि भाजपा यहां बचने वाली नहीं है।