खबर आगरा: किन्नर ने लिखा दिया सात के खिलाफ फर्जी मुकदमा – Bharat Tv News. – INA
किन्नर ने सात के नाम लिखा दिया फर्जी मुकदमा
अपने पति को बचाने के चक्कर में कराया मुकदमा
मुकदमा लिखकर पुलिस कर रही जांच
आगरा कहते हैं कि झूठ सच पर भारी होता है कानून अंधा है यह फिल्म में बताया जाता था लेकिन अब तो न्यायालय में उस मूर्ति की भी आंखें खोलते हैं जो बंद रखी जाती थी लेकिन फिर भी पुलिस को गुमराह करके कुछ लोग फर्जी मुकदमा लिखने में माहिर हैं एक व्यक्ति को बचाने के लिए किन्नर ने उसे अपना पति मान लिया और उसको लगातार बचाते हुए सात लोगों पर फर्जी मुकदमा लिख दिया जब के उसे घटना के समय मुकदमे में नाम याद कुछ लोग तो आसपास भी नहीं थे लेकिन षड्यंत्रकारी षड्यंत्र रचते हुए अधिकारियों तक पहुंचे और बिना जांच के आदेश कर मुकदमा कर दिया गया लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी एक किन्नर ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें लिखा है कीनन के बीच कुछ कहा सुनी हो गई थी इसी को लेकर उसका पति ट्रांस यमुना थाने में बंद था उसे व्यक्ति पर आप भी पुलिस ने लगाए थे मुकदमा में दर्ज किया था के पुलिस के साथ अभद्रता की है और उसे पर कार्रवाई की गई लेकिन किन्नर के द्वारा तहरीर में लिखा है कि उसको बचाने के लिए मैं थाने पहुंची और मेरे पति को पचाने के लिए ₹20000 की माग की मेरे द्वारा ₹20000 दिए गए लेकिन मेरा पति पुलिस ने नहीं छोड़ा करवा चौथ पर फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया जिस पर गलत कमेंट किया गया मेरे पति अनिल चौधरी को फसाना चाहते हैं इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया है सौरभ शर्मा चेतन शर्मा भूपेंद्र भारद्वाज अमूल दीक्षित करण शर्मा अर्जुन सिंह संजू बघेल सभी के नाम मुकदमा दर्ज कराया है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर जे कर लिया गया है जांच की जा रही है जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी
सभी का कहना हैजिस समय की घटना बताई जा रही है उसे समय थाने पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निकल जाए के वहां कौन मौजूद था कौन नहीं था झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने वाली किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की जाए किन्नर के द्वारा कई बार लोगों को शिकार बनाया गया है थाना ट्रांस यमुना पर इसके खिलाफ कई प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस अनिल चौधरी को अपना पति बताती है उसके खिलाफ तमाम मुकदमे दर्ज हैं थाना खंदौली पर भी एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है झूठ का मुकदमा तुरंत दर्ज किया गया लेकिन हकीकत में की गई घटनाओं का मुकदमा एक भी दर्ज नहीं किया गया है इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की जाएगी
Post Views:
20